Ind vs Ban Series: टीम इंडिया बांग्लादेश के लिए रवाना होने जा रही है. आपको बता दें भारत औ बाग्लादेश के बीच वनडे और टेस्ट मैच खेले जाने हैं. जिनकी शुरूआत 4 दिसंबर से हो रही है. लेकिन इन मैचों को लेकर बांग्लादेश के कप्तान तमीम इक़बाल फिक्रमंद नजर आ रहे हैं. उन्हें एक खास बात का डर सता रहा है.


तमीम इक़बाल को किस बात का है डर?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तमीम इक़बाल ने हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में कहा है कि सबसे ज्यादा फिक्र करने की बात है कि हमनें पिछले 3-4 महीनों से वनडे क्रिकेट नहीं खेला है. जिसकी वजह से यह मुकाबले काफी चुनौती भरे हो सकते हैं. तमीम कहते हैं कि हमने वर्ल्ड कप की वजह से खूब टी20 मैच खेले हैं. दोनों एक अलग फॉर्मेट है. वनडे में आपको एक अलग मानसिक्ता के साथ खेलना पड़ता है. आपको भारत जैसी टॉप टीम के खिलाफ खेलने के लिए मानसिक तौर पर तैयार रहना होगा.


तमीम इक़बाल ने कहा कि हम जानते हैं कि इस फॉर्मेट में हमारे कौन बेस्ट खिलाड़ी हैं. वर्ल्ड कप करीब है, हर किसी को अपनी जिम्मेदारी पता है. लेकिन एक दो जगह है जहां हम तलाश कर रहे हैं. इसलिए यह मैच उन जगह को भरने के लिए काफी अच्छा है.


इस सीरीज में करना है बेहतरीन प्रदर्शन


तमीम ने कहा कि हमने वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई कर लिया है और अब हम रिलैक्स नहीं कर सकते. यह हमारा आखिरी लक्षय नहीं है, हमारा लक्षय वर्ल्ड कप में अच्छा करना है. उसके लिए हमें इस सीरीज में अच्छा करना होगा. अगर हम इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हैं तो हम ये देख सकेंगे कि हमें कहां सुधार करना होगा.


आपको बता दें दोनों टीमें पहला वनडे 4 दिसंबर को खेलेंगी. जिसके बाद 7 दिसंबर को दूसरा वनडे और तीसरा वनडे 10 दिसंबर को खेला जाएगा. वहीं दोनों टीमें टेस्ट सीरीज की शुरूआत 14 दिसंबर से शूरू होगी. पहला टेस्ट मैच 14 दिसंबर से 18 दिसंबर तक खेला जाएगा, वहीं दूसरा टेस्ट 22 दिसंबर से 26 दिसंबर तक होगा.


Zee Salaam Live TV