Independence Day 2023: बुधवार के दिन स्वतंत्रता दिवस है और ऐसे में दिल्ली पुलिस ने मंगलवार के दिन वाहनों की आवाजाही को सही रखने के लिए एडवाइजरी जारी की है. 15 अगस्त को देश के प्रधानमंत्री लाल किले पर झंडा फहराएंगे. ऐसे में लाल किले के आसपास के रास्ते सुबह 4 बजे से 10 बजे तक बंद किए हुए हैं. यहां के रास्ते केवल ऑथराइज वाहनों के लिए खोले गए हैं.


कौनसे रोड रहेंगे बंद?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली पुलिस ने रविवार को ट्रैफिक ए़डवाइजरी जारी की थी. जिसके अनुसार लोथियन रोड, एसपी मुखर्जी मार्ग, नेताजी सुभाष मार्ग, निशाद राज मार्ग, एस्प्लेनेड रोड, चांदनी चौक रोड, सुभाष मार्ग, राजघाट से आईएसबीटी तक रिंग रोड और आईएसबीटी से आईपी फ्लाईओवर तक बाहरी रिंग रोड मंगलवार को सामान्य यातायात के लिए बंद रहेंगे.


पार्किंग स्टिकर होना जरूरी


वहीं जिन वाहनों पर स्वतंत्रता दिवस के दिन पार्किंग स्टिकर नहीं होंगे वे इंडिया गेट, कॉपरनिकस मार्ग, सी-हेक्सागोन, मंडी हाउस, सिकंदरा रोड, ए प्वाइंट तिलक मार्ग, डब्ल्यू प्वाइंट, मथुरा रोड, बीएसजेड मार्ग, जेएल नेहरू मार्ग, नेताजी सुभाष मार्ग,  निजामुद्दीन खत्ता, आईएसबीटी कश्मीरी गेट के बीच रिंग रोड पर जानें से बचें.


इन रास्तों का कर सकते हैं चयन


आप नॉर्थ दिल्ली से साउथ दिल्ली जाने के लिए अरबिंदो मार्ग, सफदरजंग रोड, कमल अतातुर्क मार्ग, कौटिल्य मार्ग, एसपी मार्ग, 11 मूर्ति, मदर टेरेसा क्रिसेंट, पार्क स्ट्रीट, मंदिर मार्ग, पंचकुलन रोड, रानी झांसी रोड के ऑप्शनल रास्ते का चयन कर सकते हैं.


जारी की गई एडवाइजरी में कहा गया है कि सोमवार रात 12 बजे से मंगलवार सुबह 11 बजे तक वजीराबाद ब्रिज और निजामुद्दीन खत्त में भारी वाहनों को जानें की इजाजत नहीं है. वहीं गीता कॉलोनी रोड, ओल्ड यमुना ब्रिज और शांति वन की तरफ का रोड भी बंद रहेगा.