`पनौती` नहीं इस वजह से हारा भारत, असम के मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर किया हमला
India VS Australia Final Match: एक रैली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा था कि `पनौती` की वजह से भारत मैच हारा. इस पर अब असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने पलटवार किया है.
India VS Australia Final Match: ICC क्रिकेट विश्व कप 2023 के फाइनल मुकाबले में भारत ऑस्ट्रेलिया से हार गया. इस पर खूब सियासत हो रही है. इस हार के लिए राजनीतिक पार्टियां उनके नेताओं को जिम्मेदार ठहरा रही हैं. ऐसे में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बुधवार को कहा कि भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्रिकेट विश्व कप फाइनल हार गया क्योंकि मैच पूर्व प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी के जन्मदिन पर था.
असम के मुख्यमंत्री ने कहा कि "हम सभी खेलों में जीत रहे थे और फाइनल हार गए. उन्होंने कहा "मैंने पूछा कि हम मैच क्यों हार गए, और मुझे पता चला कि विश्व कप फाइनल इंदिरा गांधी के जन्मदिन पर खेला गया था. हमने इंदिरा गांधी के जन्मदिन पर विश्व कप फाइनल खेला था, और देश हार गया."
गांधी परिवार पर निशाना साधते हुए बीजेपी मुख्यमंत्री ने आगे कहा, "बीसीसीआई से मेरा अनुरोध है. कृपया, भारत को उस दिन मैच नहीं खेलाना चाहिए जिस दिन गांधी परिवार के सदस्यों का जन्मदिन हो. मैंने यह विश्व कप फाइनल से सीखा है."
19 फरवरी को आयोजित आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 में भारत की हार ने उस समय राजनीतिक मोड़ ले लिया जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए 'पनौती' लफ्ज का इस्तेमाल किया. उनका दावा है कि स्टेडियम में प्रधानमंत्री के जाने से भारत मैच हार गया.
पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और अन्य लोगों के साथ अहमदाबाद स्टेडियम में फाइनल में शामिल हुए. भारत की हार के बाद से इंटरनेट पर 'पनौती' शब्द ट्रेंड कर रहा है. राजस्थान में एक चुनावी रैली के दौरान की गई टिप्पणी को लेकर भाजपा ने बुधवार को राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई.
ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को भारत को 6 विकेट से हराकर आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप अपने नाम कर लिया. 2023 विश्व कप फाइनल हारने से पहले भारत ने लगातार 10 मैच जीते थे.