Coronavirus: कोरोना ने तोड़े सारे रिकार्ड, पिछले 24 घंटे में 1,61,736 नए मामले, 879 की मौत
रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,61,736 नए सामने आए हैं और 879 लोगों की मौत हुई है.
नई दिल्ली: भारत में गलातार 7वें दिन एक लाख से ज्यादा कोरोनावायरस के नए मामले सामने आए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,61,736 नए सामने आए हैं और 879 लोगों की मौत हुई है.
ये भी पढ़ें: UPPSC Topper: जामिया की Sanchita Sharma ने किया टॉप, JMI के 5 छात्रों ने मारी बाजी
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, हाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, गुजरात और राजस्थान कोरोना के सबसे ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि देश में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 12,64,698 हो गई और अब देश भर में 1,71,058 लोगों की मौत हो चुकी है.
भारत में अब तक कोरोना वायरस की जांच के लिए 25,92,07,108 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. ICMR की एक रोपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को देश भर में 14,00,122 मामले दर्ज किए गए हैं.
Zee Salam Live TV: