नई दिल्लीः भारत ने सोमवार को ओडिशा के एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-4 का कामयाब टेस्ट किया. इस मिसाइल का सफल परीक्षण देश की सैन्य क्षमताओं में इजाफे का प्रतीक है. रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि परीक्षण शाम करीब साढ़े सात बजे किया गया. बयान में कहा गया कि अग्नि-4 का कामयाब परीक्षण भारत की ‘‘विश्वसनीय न्यूनतम प्रतिरोधक क्षमता’’ की नीति की तस्दीक करता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मंत्रालय ने कहा कि मध्यम-रेंज की बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-4 का कामयाब टेस्ट सोमवार को शाम लगभग साढ़े सात बजे ए पी जे अब्दुल कलाम द्वीप, ओडिशा से किया गया. मंत्रालय ने कहा कि परीक्षण ने सभी परिचालन मानकों के साथ-साथ प्रणाली की विश्वसनीयता को भी साबित किया. सफल परीक्षण ‘विश्वसनीय न्यूनतम प्रतिरोध’ क्षमता रखने की भारत की नीति की पुष्टि करता है.’’


Zee Salaam