Ind vs Ban Test Match: भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज जारी है. इसके बीच अब एक बड़ी खबर सामने आ रही है. रोहित शर्मा की चोट सही हो गई है और वह वापसी करने वाले हैं. इसके लिए उन्होंने फिटनेस टेस्ट भी क्लियर कर लिया है. आपको बता दें बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे ओडीआई में रोहित शर्मा चोटिल हो गए थे. उनके बाए हाथ के अंगूठे में चोट आई थी. जिसके बाद वह आखिरी ओडीआई और पहला टेस्च नहीं खेल पाए थे.


दूसरा टेस्ट मैच 22 दिसंबर को होगा


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहित शर्मा दूसरे टेस्ट मैच में खेल सकते हैं. जानकारी के अनुसार दूसरा टेस्ट मैच 22 दिसंबर को खेला जाना है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने नेशनल क्रिकेट एकेडमी में बल्लेबाजी के बाद फीजियोथेरेपिस्ट के साथ वक्त बिताया. फिलहाल टीम इंडिया और बांग्लादेश पहला टेस्ट मैच चटगांव में खेल रहे हैं.


चटगांव टेस्ट टीम इंडिया का बेहतरीन प्रदर्शन


चटगांव टेस्ट में टीम इंडिया काफी अच्छा फरफॉर्म कर रही है. दूसरी पारी में 2 विकेट पर टीम इंडिया ने 258 रन बनाए. जिसके बाद मेजबान टीम को 513 रनों का लक्षय मिला है. वहीं बांग्लादेश टीम कुछ खास परफॉर्म नहीं कर पाई टीम ने 41 रन बनाए हैं लेकिन अभी तीन दिन का मैच बाकी है जिसमें बांग्लादेश को जीत के लिए 471 रनों की दरकार है.


आपको बता दें इस टेस्ट मैच में कई बड़े दिग्गज खिलाड़ी नहीं खेल रहे हैं. रवींद्र जड़ेजा चोटिल होने की वजह से टेस्ट मैच नहीं खेल पाए हैं. वहीं मोहम्मद शमी शोल्डर में इंजरी होने की वजह से बाहर हैं. वहीं कप्तान रोहित शर्मा भी पहला टेस्ट नहीं खेल पाए हैं. उनके बाद केएल राहुल के हाथ में टीम की कमान है.


Zee Salaam Live TV