लंदनः यूट्यूबर डेनियल जार्विस इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड की सुरक्षा व्यवस्था को एक बार फिर चकमा देते हुए भारत और इंग्लैंड के बीच चैथे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन लंच से पहले ओवल मैदान में घुस गए. ‘जार्वो 69’ के नाम से मशहूर जार्विस तीन मैचों में तीसरी बार मैदान में घुस चुके हैं. यार्कशर काउंटी ने उन पर आजीवन प्रतिबंध लगाने का फैसला किया था लेकिन ईसीबी ने कोई कड़ा कदम नहीं उठाया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारतीय टीम की जर्सी में लाडर्स पर फील्ड जमाने की कोशिश करने के बाद लीड्स में स्टांस लेने वाले जार्विस उस समय दौड़ते नजर आये जब उमेश यादव गेंदबाजी कर रहे थे. वह दूसरे छोर पर खड़े जॉनी बेयरस्टॉ से टकरा भी गए. बाद में उन्हें मैदान से बाहर निकाला गया. यह तीसरा मौका है जब जारवो इस तरह मैदान पर पहुंच गए. इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर ‘जारवो 69’ एक बार फिर से ट्रेंड होने लगा है.


जार्वो 69 को लंदन पुलिस ने गिरफ्तार किया 
भारत और इंग्लैंड के बीच मौजूदा टेस्ट श्रृंखला में बार बार सुरक्षा को धता बताकर मैदान में घुसने वाले यूट्यूबर डेनियल जार्विस को चौथे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन लंच से पहले ओवल मैदान में घुसने के बाद आखिरकर दक्षिणी लंदन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. यार्कशर काउंटी ने उन पर आजीवन प्रतिबंध लगाने का फैसला किया था लेकिन ईसीबी ने कोई कड़ा कदम नहीं उठाया है. बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया ,‘‘हां, जार्वो69 को दक्षिणी लंदन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.’’


पहले भी कर चुके हैं ऐसी हरकत 
इससे पहले लॉर्ड्स टेस्ट में रोहित शर्मा आउट हुए थे तो जारवो पैड और हेलमेट लगाकर मैदान में घुस गए थे. इस दौरान एक फैन ने उनके लिए एक बल्ला भी मैदान में फेंक दिया. जब वह बल्लेबाजी के लिए ‘गार्ड’ ले रहे थे तब सुरक्षाकर्मियों ने उसे मैदान से बाहर किया. इसके बाद जब भारतीय टीम फील्डिंग कर रही थी तब वह एक बार फिर मैदान पर पहुंच गए थे. 


कई लोगों ने उठाए सुरक्षा पर सवाल
सोशल मीडिया पर लोग जारवो की हरकत के मजे लेते हैं, लेकिन कई पुराने खिलाड़ियों ने इसे सुरक्षा में चूक बताते हुए इस हरकत की आलोचना की है. लीड्स टेस्ट मैच के दौरान मैदान में जारवो के घुसने पर इरफान पठान ने कहा था कि यह तस्वीर डराने वाली है अगर एक ही शख्स दो बार मैदान में सुरक्षा घेरा तोड़कर खिलाड़ियों के पास पहुंच जाए तो खिलाड़ियों की सुरक्षा का क्या होगा? हालांकि इस हरकत के बाद यॉकशायर क्रिकेट ने उनपर बैन लगा दिया था. 


Zee Salaam Live Tv