इंडियन एयरफोर्स 2021: Airforce में नौकरी का शानदार मौका, 7 फरवरी से पहले करें आवेदन
इन ओहदों पर वे सभी उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जो 12वीं पास हैं. हालांकि 12वीं में उनके 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए.
नई दिल्ली: इंडियन एयर फोर्स में काम करने की ख्वाहिश रखने वालों के यह अच्छी खबर हैं. क्योंकि इंडियन एयरफोर्स की जानिब से एयरमैन एक्स ग्रुप और वाई ग्रुप के लिए आवेदन मांगे हैं. 22 जनवरी से आवेदन भरे जा रहे हैं और आवेदन की आखिरी तारीख 7 फरवरी है. इसलिए जिस भी शख्स को आवेदन करना है वो समय रहते ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
भर्ती के जरिए एयरमैन ग्रुप, म्यूजीशियन, ग्राउंड ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर, इंडियन एयरफोर्स पुलिस समेत कई ओहदों पर भर्तियां की जाएंगी. भर्ती के बारे में ज्यादा जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट https://afcat.cdac.in/AFCAT/ पर जाकर हासिल कर सकते हैं.
भर्ती के लिए ऑनलाइन एग्जाम 18 अप्रैल से 22 अप्रैल 2021 तक आयोजित किया जाएगा. वहीं अगर सैलरी की बात करें तो सलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को ट्रेनिंग के दौरान 14,600 रुपये दिए जाएंगे. ज्यादा जानकारी उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर हासिल कर सकते हैं.
इन ओहदों पर वे सभी उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जो 12वीं पास हैं. हालांकि 12वीं में उनके 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए. अधिक जानकारी अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं. अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद किया जाएगा.
ZEE SALAAM LIVE TV