Indian Army Recruitment 2022: भारतीय सेना में दाखिल होने की इच्छा रखने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है. सेना ने देश के कई राज्यों के लिए 458 पदों पर भर्ती का ऐलान किया है. जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक यह भर्ची कुक, सिविलियन, चौकीदार, सिविल कैटरिंग इंस्ट्रक्टर, ईबीआर, माली, नाई, मैनेजर रेनो ऑपरेटर, स्टेशन ऑफिसर, फायरमैन, फायर इंजीनियर, सिविलियन मोटर ड्राइवर, फायर फिटर, मोटर ड्राइवर और क्लीनर के पदों पर निकाली गई है. जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए अप्लाई करना चाहते हैं वह ऑफिशियल वेबसाइट  indianarmy.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. जानकारी के मुताबिक उम्मीदवार 15 जुलाई से पहले अप्लई कर सकते हैं. 


योग्यता और आयु सीमा


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस भर्ती के लिए 18 साल से 27 साल की उम्र वाले उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं. इसके अलावा इस भर्ती में अप्लाई करने वालों के पास 10वीं पास सर्टिफिकेट होना चाहिए. इसके अलावा संबंधित ट्रेड में एक्सपर्टीज होनी चाहिए. वहीं ड्रावर की बात करें तो इसके लिए लाइसेंस और 2 साल का तजुर्बा होना जरूरी है. इसके अलावा कैटरिंग के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों के पास कैटरिंग में डिप्लोमा होवा ज़रूरी है. जो उम्मीदार इस भर्ती में चयनित होंगे उन्हें 18 हजार रुपय प्रति माह से लेकर 29 हजार दो सौ रुपए तक सैलरी दी जाएगी.


सेलेक्शन प्रोसेस और आवेदन


इस भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को दो टास्क से गुजरना होगा. उन्हें पहले रिटन एग्जाम देना होगा जिसको क्लियर करने के बाद एक फिजिकल टेस्ट क्लियर करना होगा. जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए अप्लाई करना चाहते हैं वह ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीकों से अप्लाई कर सकते हैं. ऑफलाइन अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को अपना आवेदन- "पीजिंग ऑफिसर, सिविलियन डायरेक्ट रिक्रूटमेंट बोर्ड, सीएचक्यू, एएससी सेंटर (साउथ) - 2 एटीसी / एएससी सेंटर (नॉर्थ) -1 एटीसी एग्राम पोस्ट, बेंगलूरु -07 पर भेज सकते हैं.


खबरें पढ़ने के लिए विजिट करें zeesalaam.in पर