Wealth Report 2023: भारत में तेजी से बढ़े सबसे अमीर आदमी, 10 में से 9 अरबपतियों की भी बढ़ी जायदाद
Wealth Report 2023: दुनियाभर में सबसे अमीर लोगों की जायदाद में साल 2022 में इजाफा हुआ है. इसमें भारत के 308 लोग शामिल हैं.
Wealth Report 2023: साल 2022 अमीरों के लिए काफी अच्छा रहा. इस साल सबसे ज्यादा अमीर लोगों की जायजाद में इजाफा हुआ है. देश में हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल (HNI) की आबादी में 10.5 फीसद का इजाफा हुआ है. कुल मिलाकर भारत के 308 लोग अब अल्ट्रा-रिच की कटेगरी में आ गए हैं. अगर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आंकड़ों की बात करें तो कैपजेमिनी की 'वर्ल्ड वेल्थ रिपोर्ट' के मुताबिक पूरी दुनिया में 7.8 फीसद से बढ़कर 22.5 मिलियन व्यक्ति हो गया है. महामारी के बाद भी हाई नेटवर्थ इंडिवुजुअल में इजाफा हुआ है.
दूसरे देशों के मुकाबले कम है HNI
आंकड़ों के हिसाब से देखें तो भारत में दूसरे देशों के मुकाबले हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल (HNI) की आबादी काफी कम है. 2020 में भारत में 261 HNI थे जो 2021 में बढ़कर 308 हो गए. भारतीयों की जायदाद में 11.6 फीसद का इजाफा हुआ है.
इसलिए हुई जायदाद में इजाफा
1. भारत के केंद्रीय बैंक से Higher Liquidity Support, यहां पर Liquidity का मतलब सहजता से है.
2. सरकार की नीतियों का सपोर्ट
3. टीकाकरण अभियान में इजाफा
4. शानदार रिटर्न देने वाले बाजार के जरिए पैसों का विस्तार
रिपोर्ट में इस बात का जिक्र किया गया है कि साल 2021 में निफ्टी 50 ने 24 फीसदी का और सेंसेक्स ने 22 फीसद का रिटर्न दिया.
कैपजेमिनी की 'वर्ल्ड वेल्थ रिपोर्ट' के मुताबिक, अल्ट्रा-एचएनाआई में वो लोग आते हैं, जिनकी जायदाद 30 मिलियन डॉलर से ज्यादा है. पूरी दुनिया में तकरीबन 220,221 लोगों के पास 30 मिलियन डॉलर से ज्यादा जायदाद है. इसमें सबसे ज्यादा योगदान देने वाले देश भारत और ताइवान से हैं. साल 2022 में भारत में हर 10 अल्ट्रा HNI में से नौ की जायदाद में इजाफा हुआ है. ये औसत ग्लोबल औसत का दोगुने से भी ज्यादा है, पूरी दुनिया में 10 में से चार लोगों की जायदाद में ही साल 2022 में बढ़त दर्ज की गई है.
भारत का प्रदर्शन काफी अच्छा
रिपोर्ट में कहा गया है कि 'लंबे समय तक चलने वाले आर्थिक और भू-राजनीतिक संकट ने ज्यादातर अर्थव्यवस्थाओं में गिरावट देखी गई, लेकिन भारत के लचीले आर्थिक प्रदर्शन ने देश को मुसीबत के इस साल में भी ग्लोबल ट्रेंड को मात दी.'
इस चीज में हुआ सबसे ज्यादा निवेश
पूरी दुनिया में हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल (HNI) मे 71 फीसद ने क्रिप्टो और Non-Fungible Tokens (NFT) जैसी डिजिटल संपत्ति में निवेश किया है. इसके अलावा तकरीबन 91 फीसद HNI ने डिजिटल संपत्ति में निवेश किया है, जो 40 से कम उम्र के थे. साल 2022 में क्रिप्टोकरेंसी HNI की सबसे पसंदीदा संपत्ति रही, इसके बाद Exchange-Traded Funds (ETFs) और मेटावर्स शामिल हैं.
इक्विटी आवंटन
साल 2022 में जापान ने NHI जायदाद का 36 फीसद इक्विटी मे निवेश किया, इसके साथ ही वो Highest Equity Allocation वाला देश रहा. वहीं अमेरिका 32 फीसदी HNI संपत्ति के निवेश के साथ दूसरे नंबर पर रहा.
इस तरह की खबरों को पढ़ने के लिए zeesalaam.in पर जाएं.