ICSE and ISC Result 2023: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (ICSE Class 10) और इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (ISC Class 12) के नतीजे आज यानी रविवार को जारी कर दिए गए हैं. दोपहर करीब तीन बजे रिजल्ट घोषित कर दिए गैं है. अपने नतीजे चेक करने के लिए छात्र सीआईएससीई की वेबसाइट http://cisce.org या http://results.cisce.org पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीबीएसई की तरह इस बोर्ड में कक्षा 12वीं यानी आईएससी में जहां 95.95% लड़के पास हुए हैं. वहीं, लड़कियों का रिजल्ट 98.01% रहा है. वहीं अगर कक्षा की बात करें तो 10वीं में 99.21% लड़कियां हुई हैं और 98.71% लड़के पास हुए हैं.


CISCE ICSE Topper list:


इस साल बोर्ड में पहली पोज़ीशन पर 9 छात्रों ने कब्जा किया है. लिस्ट कुछ इस प्रकार है. 
रुशील कुमार
अनन्या कार्तिक
श्रेया उपाध्याय
अद्वय सरदेसाई
यश मनीष भसीन
तनय सुशील शाह
हिया संघवी
अविशी सिंह
संबित मुखोपाध्याय


कक्षा 10 या आईसीएसई की परीक्षाएं (ICSE 2023 Exam Date) 27 फरवरी से शुरू हुईं और 29 मार्च, 2023 को समाप्त हुईं. कक्षा 12 या आईएससी (ISC 2023 Exam Date) की परीक्षा 13 फरवरी से शुरू हुई और अंतिम परीक्षा की तारीख 31 मार्च थी. इस साल सीआईएससीई की 10वीं, 12वीं की परीक्षा में करीब 2.5 लाख छात्र शामिल हुए थे.


इससे पहले शुक्रवार को, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने भी पहले 12वीं के नतीजे जारी किए. उसके कुछ घंटे बाद ही 10वीं कक्षा का रिजल्ट भी जारी कर दिया गया. CBSE कक्षा 12 के नतीजों के मुताबिक इस साल का पासिंग फीसद कुल 87.33 रहा. जिसमें लड़कियों ने लड़कों के मुकाबले ज्यादा कामयाबी हासिल की है. इस साल लड़कियों का पासिंग फीसद 90.68 फीसद रहा जो लड़कों के पासिंग फीसद से 6.01% ज्यादा रहा. 


ZEE SALAAM LIVE TV