Israel Airstrike on Iran: इजराइल ने ईरान पर एयरस्ट्राइक किया है. एबीसी न्यूज ने गुरुवार को एक अमेरिकी अधिकारी के हवाले से बताया कि ईरान के जरिए हाल ही में किए गए ड्रोन और मिसाइल हमलों के बाद इजरायली मिसाइलों ने ईरान में एक स्थान पर हमला किया है. बता दें ईरान ने कुछ दिन पहले ही इजराइल पर कई मिसालइलें दागी थीं और इसे दमिश्क पर किए गए हमले का बदला बताया था. बताया जा रहा है कि यह धमाका ईरान की राजधानी से 350 किलोमीटर दूर हुआ है.


इजराइल ने ईरान पर किया एयरस्ट्राइक


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एसोसिएटेड प्रेस के मुकाबिक, कमर्शियल फ्लाइट्स ने बिना किसी स्पष्टीकरण के शुक्रवार तड़के पश्चिमी ईरान के ऊपर अपना रास्ता बदलना शुरू कर दिया. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, ईरान ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से हस्तक्षेप करने और इज़राइल को "ईरानी हितों को लक्षित करने वाली सैन्य कार्रवाइयों" को रोकने के लिए मजबूर करने के लिए कहा था.


ईरान की न्यूज एजेंसी ने क्या कहा?


इससे पहले इजराइल ने कहा था कि वह ईरान से हमले का बदला लेगा और जवाबी हमला करेगा. ईरान ने 13 अप्रैल को कई मिसाइलें इजराइल की ओर दागी थीं. रॉयटर्स न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक, ईरान की फ़ार्स न्यूज़ एजेंसी का कहना है कि मध्य शहर इस्फ़हान में विस्फोटों की आवाज़ सुनी गई है.


इज़राइल के हमलों की सीमा और इस्तेमाल किए गए हथियार का अभी तक पता नहीं लग पाया है. अमेरिका और अन्य पश्चिमी सहयोगी इज़राइल-हमास युद्ध से उत्पन्न होने वाले क्षेत्रीय संघर्ष से बचने के लिए इज़राइल से सैन्य हमले को रोकने का आग्रह कर रहे थे. जिस वक्त यह खबर लिखी जा रही है तब तक ईरान का इस हमले को लेकर कोई बयान नहीं आया है.


क्या करेगा ईरान?


इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स के एक सीनियर कमांडर ने गुरुवार को कहा कि देश पर हमला करने की इजरायली धमकियों के बाद ईरान अपने "परमाणु सिद्धांत" की समीक्षा कर सकता है.