Israel Attacked on Food Truck: वफ़ा समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, दीर अल-बलाह में एक सहायता का सामान लेकर आए ट्रक पर इजरायली हमले में कम से कम नौ लोग मारे गए और कई लोग घायल हो गए.  एक चश्मदीद ने जानकारी दी है कि वह रविवार को एक पानी के कुएं की ओर जा रहा था, जब इलाके में "मिसाइलों की बौछार, छर्रे उड़े और हवा में शरीर के अंग उड़ते दिखाई दिए.


गाजा के लोगों के लिए सहायता लेकर आया था ट्रक


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह ट्रक राहत सहायता ले जा रहा था, जिसमें नागरिक स्वयंसेवक भी सवार थे. वे गाजा के विस्थापित लोगों के लिए खाने का सामान ले जा रहे थे. इजराइली सेना ने  इस इलाके को सेफ ज़ोन घेषित किया हुआ, हालांकि वह लागातर हमले करते आए हैं. इस मामले को लेकर इजराइली सेना ने कोई टिप्पणी नहीं की है.


हेल्थ मिनिस्ट्री ने कही ये बात


बाद में रविवार को, गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता अशरफ अल-कुद्रा ने कहा कि दक्षिणी गाजा शहर में सलाह अल-दीन स्ट्रीट पर कुवैती चौराहे के पास सहायता चाहने वालों के "भयानक नरसंहार" में "दर्जनों" लोग हताहत हुए हैं. लोग इजराइली सेना पर कई तरह के सवाल उठा रहे हैं. ऐसा प्रतीत हो रहा है कि इजरइली सेना अब उन लोगों को निशाना बना रही है, जो खाने के लिए जद्दोजहज कर रहे हैं.


गाज़ा में बिगड़ते हालात


गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में गाजा शहर के कमल अदवान अस्पताल में कुपोषण और डिहाईड्रेश से कम से कम 15 बच्चों की मौत हो गई है. संयुक्त राष्ट्र की बच्चों की एजेंसी, यूनिसेफ ने चेतावनी दी है कि अगर सहायता सुनिश्चित करने के लिए प्रत्यक्ष हस्तक्षेप नहीं किया गया तो गाजा में कई और बच्चे कुपोषण और डिहाईड्रेश से मर जाएंगे.


बता दें, इस जंग में अभी तक 30,400 लोगों की जान जा चुकी है. मरने वालों में ज्यादातर बच्चें और औरते हैं. हालांकि अभी सीज़फायर होने की उम्मीद नजर आ रही है. मिस्र में मीटिग होने वाली है, जिसमें कतर,यूएस, हमास और इजराइल शामिल होने वाला है. जिससे कुछ हल निकल सकता है.