Israel: एम्स्टर्डम में इजराइल नागरिकों पर हमला, फुटबॉल मैच के बाद सड़कों पर हुए अटैक
Attack on Israel Citizen:एम्स्टर्डम में इजराइली नागरिकों को पर हमले हुए हैं. इन हमलों में की लोग घायल हो गए हैं. इस बात की जानकारी नेतन्याहू के ऑफिस ने दी है. पूरी खबर पढ़ें.
Attack on Israel Citizen: एम्स्टर्डम में इजरायली नागरिकों पर हमला हुआ है, जिसकी इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने निंदा की की है, और उनके ऑफिस ने इस बारे में डिटेल जानकारी दी है. उनके ऑफिस के जरिए जारी किए गए बयान में कहा गया है कि वहां के नागरिकों की हिफ़ाज़त के लिए दो सेफ्टी प्लेन भेजे जाएं.
इजराइली नागरिकों पर हमला
संयुक्त राज्य अमेरिका में इजरायली दूतावास ने एक्स पर एक वीडियो साझा करते हुए कहा, "आज रात एम्स्टर्डम में @MaccabiTLVFC फुटबॉल टीम के सैकड़ों प्रशंसकों पर घात लगाकर हमला किया गया, जब वे @AFCAjax के खिलाफ़ खेल के बाद स्टेडियम से बाहर निकल रहे थे. इन निर्दोष इजरायलियों को निशाना बनाने वाली भीड़ ने सोशल मीडिया पर अपने हिंसक कृत्यों को गर्व से साझा किया है. इजराइल फॉरेन मिनिस्ट्री उन इजरायलियों से गुजरारिश कर रहे हैं जिन्हें मदद की जरूरत है कि वे इनमें से किसी एक नंबर पर कॉल करें: +97225303155; +31634138229."
सड़कों पर इजराली फैंस पर हमला
टाइम्स ऑफ इजरायल ने बताया कि इजरायली फुटबॉल टीम की स्थानीय क्लब अजाक्स से हार के बाद एम्स्टर्डम की सड़कों पर मैकाबी तेल अवीव के फैंस पर हमला किया गया, डच शहर से वीडियो में नकाबपोश हमलावरों के जरिए क्रूर हमले दिखाए गए, जिनमें से कुछ फिलिस्तीनी झंडे लिए हुए थे और "फिलिस्तीनी की आजादी" के नारे लगा रहे थे.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हमले में कई लोग घायल हुए हैं. हालांकि अभी कोई आंकड़ा सामने आया है. इससे पहले गुरुवार को नीदरलैंड स्थित एनएल टाइम्स ने बताया कि दंगा करने के आरोप में कई लोगों को गिरफ़्तार किया गया है. हालांकि, एम्स्टर्डम पुलिस ने इस बात की पुष्टि नहीं की कि गिरफ़्तार किए गए लोग फ़ुटबॉल क्लब के प्रशंसक थे या फ़िलिस्तीन समर्थक कार्यकर्ता.
स्थानीय कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने मैच में हिस्सा लेने आए सैकड़ों मैकाबी समर्थकों को भी सेफ्टी मुहैया कराई है. इजराइल और एम्स्टर्डम दोनों की अलग-अलग रिपोर्टों में कहा गया है कि नीदरलैंड में इजराइल का दूतावास इजराइलियों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करने में मदद कर रहा है.