Israel Hamas News: इज़राइल के डिफेंस मिनिस्टर ने माना कि इजरायल ने हमास नेता की हत्या की है. बता दें, हमास के नेता हानियेह की मौत ईरान में पिछली गर्मियों में हुई थी. इसके बाद अब डिफेंस मिनिस्टर ने अपने बातों से साफ कर दिया है कि हानिया की हत्या के पीछे इजराइल का हाथ था. इसके साथ ही वे यमन में हूति विद्रोही समूह के नेतृत्व के खिलाफ इसी तरह की कार्रवाई करने की धमकी दे रहे हैं


इजराइल के डिफेंस मिनिस्टर का बड़ा बयान


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इजराइल ने जो कमेंट किया है उससे ऐसा लगता है कि पहली बार इजरायल ने इस्माइल हानियेह की हत्या की बात कबूल की है, जिनकी जुलाई में ईरान में एक विस्फोट में मौत हो हो गई थी. इस विस्फोट के पीछे इजराइल का हाथ माना जा रहा था, और नेताओं ने पहले भी इसकी संलिप्तता के संकेत दिए थे.


भाषण में क्या बोले डिफेंस मिनिस्टर


सोमवार को एक भाषण में, कैट्ज ने कहा कि हूति का हश्र भी वैसा ही होगा जैसा कि इलाके में ईरानी नेतृत्व वाले गठबंधन के दूसरे मेंबर्स का हुआ है, जिसमें हनियेह भी शामिल हैं. उन्होंने यह भी कहा कि इजरायल ने हमास और हिजबुल्लाह के कई नेताओं को मार डाला है, सीरिया के बशर असद को गिराने में मदद की है और ईरान की एयर डिफेंस सिस्टम को तबाह कर दिया है.


जैसे हमने हानियेह के साथ किया ऐसा ही होगा


अपने भाषण के दौरान डिफेंस मिनिस्टर ने कहा,"हम हूतियों के रणनीतिक बुनियादी ढांचे पर हमला करेंगे. उन्होंने कहा, "जैसा हमने तेहरान, गाजा और लेबनान में हनियेह, सिनवार और नसरल्लाह के साथ किया, वैसा ही हम होदेदा और सना में भी करेंगे."


हूतिया को ईरान का समर्थन प्राप्त है और उन्होंने पूरे युद्ध के दौरान इज़रायल पर कई मिसाइलें और ड्रोन दागे हैं, जिसमें शनिवार को तेल अवीव में गिरी एक मिसाइल भी शामिल है, जिसमें कम से कम 16 लोग घायल हुए थे. इज़रायल ने युद्ध के दौरान यमन में तीन बार हवाई हमले किए हैं और मिसाइल हमले बंद होने तक विद्रोही समूह पर दबाव बढ़ाने की कसम खाई है.