Jamia Habibia: नकली नोटों के भंडाफोड़ के बाद अब क्या है जामिया हबीबिया मदरसा केस में अपडेट; डिटेल
Jamia Habibia: प्रयागराज के जामिया हबीबिया मदरसे को लेकर कई बड़े अपडेट सामने आए हैं. बीते रोज पुलिस ने यहां नकली नोटों के रैकेट का भंडाफोड़ किया था. अब इस मदरसे की जांच की जा रही है.
Jamia Habibia: प्रयागराज के जामिया हबीहिया मदरसा मुश्किलों में पड़ता दिख रहा है. मदरसे में नकली नोट बनाने का भंडाफोड़ हुआ है. जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया है. अब इस मदरसे को लेकर कई बड़े खुलासे हुए हैं. कहा जा रहा है कि मदरसे का रजिस्ट्रेशन कैंसल किया जाएगा. संगम नगरी में नकली नोटों की स्कैनिंग, छपाई और कारोबार करने के आरोप में सिविल लाइंस पुलिस ने अतरसुइया स्थित मदरसा जामिया हबीबिया मस्जिद के कार्यवाहक प्रिंसिपल/मौलवी समेत चार लोगों को गिरफ्तार भी किया है.
बिना इजाजत के चल रहा था मदरसा
रिपोर्ट के मुताबिक जामिया हबीबिया मदरसा मान्यता प्राप्त नहीं है, और इसका संचालन सोसाइटी के जरिए किया जा रहा था. पुलिस को शक है कि मदरसे को बाहर से भी फंडिंग होती है, ऐसे में यूपी पुलिस कोई कमी नहीं छोड़ने वाली है और मदरसे के अकाउंट्स की भी जांच की जाएगी. खास बात यह है कि इस मदरसा में 105 स्टूडेंट्स एजुकेशन लेते हैं और कई सालों से इसे चलाया डा रहा है.
अवैध असलहा हो चुका है बरामद
पुलिस इस मदरसे की टेरर फंडिंग की भी जांच कर रही है. कई साल पहले मदरसे के भीतर से अवैध असलहा बरामद किया गया था. इससे पहले मदरसे में मर्डर के आरोपियों को भी शरण दी गई थी. सपा सरकार के दौरान पुलिस ने मदरसे में छापा मारा था और वहां ससे असलहा के तस्कर गिरफ्तार हुआ था.
मदरसों में रहता है लोगों का जमावड़ा
मदरसे के पड़ोस में रहने वालों ने भी इसको लेकर सनसनीखेज खुलासा किया है. आसपास के रहने वाले लोगों का कहना है कि मदरसे के अंदर देर रात तक अराजकतत्वों का जमावड़ा रहता है. अपराधिक प्रवृति के युवक देर रात तक मदरसे के अंदर बाहर करते रहते हैं.
मदरसा के मेंबर्स के खिलाफ जांच
मदरसा के 12 मेंबर्स के खिलाफ जांच की जाएगी. सभी मेंबर्स के बैंक और उनकी प्रोपर्टी के दस्तावेज़ खंगाले जाएंगे. माना जा रहा कि मदरसे को सऊदी, दुबई, टर्की समेत कई खाड़ी देशों से फंडिंग की जा रही थी.
क्या है पूरा मामला
बीते रोज प्रयागराज के जामिया हबीबिया में नकली नोट बनने के रैकेट का भंडा फोड़ हुआ था. इस मामले में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने उनके पास से 1.30 लाख रुपये के नकली नोट (100 रुपये के मूल्यवर्ग में कुल 1,300 नकली नोट), 234 शीट जिन पर नोट छापे गए थे, एक लैपटॉप, एक माउस, कीबोर्ड, एक लैपटॉप चार्जर, प्रिंटर, कटर ब्लेड, कैंची और अन्य सामान जब्त किए थे. पिछले तीन महीनों से मदरसे के एक कमरे में नकली नोट छापे जा रहे थे. कमरे को आरोपियों ने किराए पर ले रखा था, जिनकी पहचान भद्रक (ओडिशा) के मोहम्मद तफसीरुल आफरीन (25), आजाद बस्ती (भद्रक) के जहीर खान उर्फ अब्दुल जहीर (23), करेली के मोहम्मद शाहिद (18) और गौस नगर के मोहम्मद अफजल (18) के तौर पर हुई है.