जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने हासिल की एक और बड़ी उपलब्धि, NAAC की समीक्षा में मिला ये मकाम
Jamia Millia Islamia gets A++ rank: NAAC की `ए++` रैंक मिलने के बाद जामिया मिल्लिया इस्लामिया की वाइस चांसलर ने बड़ी खुशी का इज़हार किया है.
नई दिल्ली/शोएब रज़ा: हालिया दिनों जामिया मिल्लिया इस्लामिया अपनी उपलब्धियों को लेकर लगातार चर्चा में है. अब जामिया मिल्लिया ने एक और नई और बड़ी उपलब्धि हासिल की है. दरअसल नेशनल असेसमेंट एंड एक्रेडिटेशन काउंसिल (NAAC) समीक्षा में जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने 'ए++' ग्रेड हासिल किया है.
जामिया मिल्लिया इस्लामिया की ओर से मंगलवार को बयान जारी कर कहा है कि यूनिवर्सिटी को NAAC ने 'ए++' रैंक दी है. बताया जा रहा है कि इससे पहले साल 2015 में यूनिवर्सिटी को NAAC की समीक्षा में 'ए' रैंक दी गई थी.
ये भी पढ़ें: लड़के वालों ने दहेज में लाखों रुपये और गाड़ी के बदले मांगी यह चीज, हर तरफ हो रही तारीफ
NAAC की 'ए++' रैंक मिलने के बाद जामिया मिल्लिया इस्लामिया की वाइस चांसलर ने बड़ी खुशी का इज़हार किया है. उन्होंने कहा कि जामिया की तरफ से ये यकीनी बनाया गया कि कोरोना वायरस महामारी के दौरान छात्रों का मनोबल प्रभावित न हो. अख्तर ने कहा कि यह एक दिन का काम नहीं था, बल्कि पांच सालों के मुसलसक कोशिश का फल है. उन्होंने कहा कि यह इतमाई कोशिशों का नतीजा है.
ये भी पढ़ें: मुज़फ्फरनगर में RLD ने लगाए ऐसे पोस्टर कि भारतीय किसान यूनियन ने किया जमकर विरोध
गौरतलब है कि कि इससे पहले पिछले महीने ही यूएसए की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी ने जामिया के 16 शोधकर्ताओं को दुनिया के शीर्ष 2% वैज्ञानिकों की प्रतिष्ठित वैश्विक सूची में शामिल किया था. जिसे स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय के एमिनेंट प्रोफेसर, प्रो. जॉन इओनिडिस के नेतृत्व में विशेषज्ञों की एक टीम की तरफ से तैयार किया गया था.
Zee Salaam Live TV: