Jamia News: देश की मशहूर यूनिवर्सिटी जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI) अब स्टूडेंट्स को योग भी सिखाएगा.  यूनिवर्सिटी ने योग से जुड़े सिलेबस शुरू कर दिए हैं. योग प्रोग्राम के तहत जामिया यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स को योग से जुड़े कोर्स कराए जाएंगे,जो सर्टिफिकेट कोर्स है. यूनिवर्सिटी ने बकायदा योग स्टडीज प्रोग्राम कोर्स में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा भी आयोजित की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जामिया मिलिया इस्लामिया ने रविवार को बीएड (डिस्टेंस मोड), एमटेक. और सर्टिफिकेट इन योग स्टडीज प्रोग्राम्स में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की. परीक्षा केंद्रों का मूल्यांकन करने के लिए नव-नियुक्त वाइस चांसलर प्रोफेसर मजहर आसिफ, कार्यवाहक रजिस्ट्रार प्रोफेसर मोहम्मद महताब आलम रिजवी ने यूनिवर्सिटी के जामिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल और सैयद आबिद हुसैन सीनियर स्कूल का दौरा किया.


बीएड प्रोग्राम के लिए आए थे सबसे ज्यादा एप्लीकेशन
वाइस चांसलर  और रजिस्ट्रार ने प्रवेश परीक्षाओं में हिस्सा लेने वाले कैंडिडेट्स से बातचीत भी की और उनके सावलों का जवाब भी दिया. जामिया मिलिया इस्लामिया के बीएड प्रोग्राम के लिए कुल 1,211 कैंडिडेट्स ने आवेदन किए थे, जिनमें से 1,046 उम्मीदवारों ने रविवार को प्रवेश परीक्षा में हिस्सा लिया. वहीं, एमटेक. प्रोग्राम में प्रवेश परीक्षा में 54 में से 46 एप्लीकेंट्स ने भाग लिया. इसके अलावा, योगा स्टडीज में सर्टिफिकेट के लिए 36 आवेदकों में से 29 कैंडिडेट्स प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए.


प्रोफेसर मज़हर आसिफ़ बने 16वें वाइस-चांसलर 
ज्ञात हो कि प्रोफेसर मज़हर आसिफ़ ने हाल ही में जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI) के 16वें वाइस-चांसलर के तौर पर कार्यभार ग्रहण किया. कार्यभार ग्रहण करने से पहले नए कुलपति का कहा था कि वह आलोचनाओं का इस्तकबाल करते हैं.


जामिया का विवादों से नाता
जामिया अपने बेहतरीन टीचिंग टास्क और रिसर्च के लिए जाना जाता है, वहीं कई बार यह केंद्रीय यूनिवर्सिटी विवादों में भी आता रहा है. हाल ही में जामिया मिलिया इस्लामिया में दीपावली को लेकर दीपोत्सव प्रोग्राम आयोजित किया गया था. इस दौरान कैंपस में जमकर हंगामा हुआ था. इस घटना पर यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने कहा था कि यह पूरी तरह से प्रायोजित घटना थी और इसमें कुछ बाहरी तत्वों का हाथ था.