नई दिल्लीः देश के प्रमुख मुस्लिम संगठन जमीयत उलेमा-ए-हिंद (Jamiat Ulema e Hind) ने पैगम्बर मोहम्मद (Prophet Muhammad) को लेकर कथित तौर पर की गई विवादित टिप्पणी के मामले में भारतीय जनता पार्टी (BJP) द्वारा अपने विधायक राजा सिंह के खिलाफ की गई कार्रवाई को वक्त की जरूरत बताया है. जमीयत ने कहा है कि सभी धर्मों के प्रतीकों के सम्मान के लिए एक कानून बनाया जाना चाहिए. जमीयत प्रमुख मौलाना महमूद मदनी ने कहा, ‘‘भाजपा विधायक ठाकुर राजा सिंह (BJP MLA Thakur Raja Singh) द्वारा पैगंबर के अपमान बेहद शर्मनाक और निंदनीय घटना है. यह मुल्क के लिए भी अमर्यादित और दुनिया में भारत को बदनाम करने वाला है. विधायक के खिलाफ पार्टी की अनुशासनात्मक कार्रवाई वक्त की जरूरत है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे लोगों को कड़ी सजा दी जाए
हालांकि, मदनी ने कहा कि यह जरूरी है कि ऐसे लोगों को कड़ी सजा दी जाए, ताकि इस विवाद का हल निकल सके. मदनी ने कहा, ‘‘जमीयत उलेमा-ए-हिंद की हमेशा से यह मांग करती रही है कि मुल्क में सभी धर्मों के प्रतीकों के मान-सम्मान की रक्षा के लिए एक कानून बनाया जाए, जिससे इस तरह के भड़काऊ भाषणों और बयानों पर रोक लगाई जा सके. हम केंद्र सरकार से एक बार फिर मांग करते हैं कि वह मौजूदा हालात की संवेदनशीलता को समझे और इस संबंध में सख्त कदम उठाए.’’  वहीं, दूसरी जानिब मदनी ने लोगों से शांति-व्यवस्था बनाए रखने, धैर्य और संयम बरतने की अपील भी की है. 

अक्सर मुसलमानों को निशाना बनाते हैं विधायक 
गौरतलब है कि तेलंगाना से भाजपा विधायक राजा सिंह को हैदराबाद पुलिस ने कथित तौर पर एक वीडियो में पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ टिप्पणी करने के इल्जाम में मंगलवार को गिरफ्तार किया था. हालांकि, बाद में उक्त विवादित वीडियो को सोशल मीडिया मंच से हटा दिया गया. राजा सिंह की टिप्पणी को लेकर बढ़े विवाद के बीच भाजपा ने भी उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया है. उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था, लेकिन जल्द ही कोर्ट से जमानत दे दी गई थी. उल्लेखनीय है कि विधायक सिंह अक्सर अपने विवादास्पद बयानों के लिए सुर्खियों में रहते हैं. उनके बयानों में अक्सर मुसलमानों को निशाना बनाया जाता है. वह हैदराबाद के गोशामहल विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. यह हैदराबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का हिस्सा है.


ऐसी ही दिलचस्प खबरों के लिए विजिट करें zeesalaam.in