जम्मू-कश्मीर में दहशतगर्दों ने UP के सूफियान और उस्मान को मारी गोली, जानें पूरा मामला
Jammu and Kashmir Terrorists Attack: जम्मू-कश्मीर में आए दिन आतंकी घटनाएं सामने आ रही हैं. इस बीच, राज्य के बडगाम जिले में आतंकियों ने यूपी के दो लड़कों को गोली मार दी है.
Jammu and Kashmir Terrorists Attack: जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में आज यानी 1 नवंबर को दहशतगर्दों ने उत्तर प्रदेश के दो लोगों को गोली मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. पुलिस के सीनियर अधिकारी ने बताया है कि मध्य कश्मीर जिले के मागम के मजहामा इलाके में गोली लगने से सूफियान और उस्मान जख्मी हो गए. अधिकारियों ने बताया कि उन्हें अस्पताल ले जाया गया और उनकी हालत स्थिर बताई गई है.
इससे पहले भी हो चुके हैं कई हमले
गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब जम्मू-कश्मीर में गैर-कश्मीरियों पर गोलीबारी का मामला सामने आया है. इससे पहले भी कई बार गैर-कश्मीरी नागरिकों को दहशतगर्दों ने निशाना बनाया है. पिछले हफ्ते बटागुंड त्राल में गोलीबारी में एक व्यक्ति के जख्मी होने की खबर आई थी.
इससे पहले भी गैर-कश्मीरियों को बना रहे हैं निशाना
हाल ही में यह तीसरा ऐसा मामला था. यानी आज की घटना के साथ ही हाल ही में कुल चार ऐसे मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें आतंकी गैर-कश्मीरियों को निशाना बना रहे हैं. जम्मू-कश्मीर में संगठित आतंकवाद के कम होने के बाद लगातार टारगेट किलिंग की घटनाएं सामने आ रही हैं. पिछले साल भी दहशतगर्दों ने अलग-अलग इलाकों में गैर-कश्मीरियों को चुन-चुनकर मारा था.
हाल में ही दो आतंकी हुए थे गिरफ्तार
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में 26 अक्तूबर की सुबह सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को गिरफ्तार किया. इनके पास से 3 ग्रेनेड और 1 पिस्तौल भी बरामद की गई. सेना के अधिकारियों ने बताया था ये दोनों जम्मू-कश्मीर गजनवी फोर्स नाम के संगठन से जुड़े हाइब्रिड आतंकी हैं. हाइब्रिड आतंकी इलाके में आम नागरिकों की तरह रहते हैं, लेकिन छिपकर आतंकी गतिविधियों में शामिल हो जाते हैं या आतंकियों की मदद करते हैं. ऐसे में इनकी पहचान करना मुश्किल हो जाता है.