जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में बड़ा हादसा, मासूम समेत परिवार के पांच लोगों की दम घुटने से मौत
Srinagar News: जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत से इलाके में हड़कंप में मच गया है. पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि परिवार के पांचों मेंबरों की मौत दम घुटने से हुई. FSL की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी हुई है.
Jammu and Kashmir News: श्रीनगर से एक दिल दहला देने वाली खबर आई है. यहां के पंद्रेथन इलाके में एक परिवार के पांच सदस्यों की दम घुटने से मौत हो गई. पुलिस मौके पर पहुंच सभी शवों को अपने कब्जे में ले लिया है. वहीं, इस घटना से इलाके में में हड़कंप में मच गया है. घटना के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि मृतक परिवार बारामूला जिले के उरी इलाके के रहने वाले थे और मरने वालों में दंपति और उसके तीन बच्चे शाम हैं. अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि परिवार के पांचों मेंबरों की मौत दम घुटने से हुई. जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और सीएम उमर अब्दुल्ला ने इस हादसे पर दुख व्यक्त किया.
मृतकों की हुई पहचान
मृतकों की पहचान गुलाम रसूल भट के 40 साल के बेटे अजाज अहमद भट, उनकी पत्नी और उनके तीन बच्चों के रूप में की गई. पुलिस के मुताबिक, परिवार पंद्रेथन पंथाचौक में एक किराए के मकान में रहता था. बच्चों की पहचान हमजा, अरीब और एक महीने के मासूम के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि भट्ट श्रीनगर के एक होटल में शेफ के तौर पर काम कर रहे थे.
पुलिस ने क्या कहा?
घटना तब सामने आई जब पड़ोसियों ने देखा कि परिवार दिन भर अपने घर से बाहर नहीं आया है. इसके बाद पड़ोसियों ने शक के बुनियाद पर इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस थाने को दी. सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची. घटनास्थल पर मौजूद एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने कहा कि शव घर के अंदर पाए गए और मालूम होता है कि उनकी मौत शनिवार रात को ही हुई थी. उन्होंने कहा, "परिवार पूरे दिन अपने घर से बाहर नहीं निकला. पड़ोसियों द्वारा सतर्क किए जाने पर, हम तुरंत मौके पर पहुंचे, और घर में एंट्री की. हमने सभी पांचों को मृत पाया. ऐसा मालूम होता है कि रात के दौरान दम घुटने से उनकी मौत हो गई. हमारी जांच जारी है."
FSL की टीम मौके पर पहुंची
उन्होंने कहा कि जांच के लिए नमूने एकत्र करने के लिए एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंच गई है. कश्मीर में इस वक्त भीषण ठंड पड़ रही है और तापमान शून्य से काफी नीचे चला गया है, जिससे परिवारों में गर्म रहने के लिए हीटिंग उपकरणों का इस्तेमाल करना आम हो गया है.
उपराज्यपाल, सीएम ने दुख व्यक्त किया
इस बीच, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने घटना में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया है. उपराज्यपाल ने कहा, "श्रीनगर में एक दुखद घटना में बहुमूल्य जिंदगियों के नुकसान से दुखी हूं. दुःख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएँ." सीएम उमर अब्दुल्ला ने घटना पर दुख व्यक्त किया है. सीएम उमर ने शोक संतप्त रिश्तेदारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की और उन्होंने मृतकों के लिए दुआ की.