Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के कठुआ में बुधवार को तेज बारिश और भूस्खलन से कई मकान के क्षतिग्रस्त हो गया है. इस घटना में तीन बच्चों समेत कुल पांच लोगों की मौत हो गई है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी है. कठुआ के उपायुक्त राकेस मिन्हास ने मृतकों के परिजनों को तत्काल 50 हजार की अनुदान राशि देने का आदेश दिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उपायुक्त राकेश मिन्हास ने पीटीआई (भाषा) से बताया कि ''बारिश संबंधित घटनाओं में पांच लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. जबकि तीन अन्य लोग अभी भी बानी तहसील में ढहे मकान के मलबे में फंसे हुए हैं.'' आगे उपायुक्त ने कहा कि "मारे गये लोगों के परिजनों के लिये 50 हजार रुपये और घायलों के लिए 25 हजार रुपये की तत्काल राहत मंजूर की गई है."


उन्होंने कहा कि "सुरजन में गिरे मकान के मलबे में फंसे तीन लोगों का पता लगाने के लिए बचाव अभियान जारी है." एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि "गांव में दो और घर ढह गए. जिसमें पांच लोग फंसे हैं. बचावकर्मियों ने शाहबाज अहमद (14) और नजीर तबस्सुम (10) के शव बरामद कर लिए है. जबकि तीन अन्य अभी भी लापता हैं और उन्हें मलबे से निकालने के लिये अभियान जारी है." 


एक अधिकारी ने बताया कि "सिट्टी गांव में 13 वर्षीय एक किशोर अपने घर के पास हुए भूस्खलन की चपेट में आ गया. वहीं, द्रांगल-मंडोट में अपने घर के पास हुए भूस्खलन की चपेट में आने के बाद जान गंवाने वाली 55 वर्षीय एक महिला का शव बरामद किया गया है."


उन्होंने बताया कि "डग्गर के पास भुलडी नाला में भूस्खलन के कारण शाम लाल (50) नामक व्यक्ति की मौत हो गई है. शाम लाल का शव निकाल कर उसके परिवार को सौंप दिया गया है. अधिकारी ने बताया कि बारिश और भूस्खलन के कारण दो मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गये तथा अन्य मकानों को आंशिक नुकसान पहुंचा है." 


Zee Salaam