Jammu Kashmir Encounter News: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में Loc पर दो अलग-अलग एनकाउंटर में तीन दहशतगर्द मारे गए हैं. सेना ने यह जानकारी दी है. सेना ने कहा कि सेना ने कहा कि खुफिया जानकारी मिलने के बाद बुधवार को मच्छल और तंगधार इलाकों में सर्च ऑरेशन किया किया, जहां 3 दहशतगर्दों का एनकाउंटर किया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दो आतंकी ढेर
सेना की श्रीनगर स्थित चिनार कोर ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "घुसपैठ की संभावना के बारे में खुफिया जानकारी के आधार पर भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 28 और 29 अगस्त की रात को कुपवाड़ा के मच्छल इलाके में एक संयुक्त अभियान शुरू किया. खराब मौसम में संदिग्ध गतिविधियां देखी गईं और सैनिकों ने प्रभावी गोलीबारी की, जिसमें दो आतंकवादियों के मारे जाने की संभावना है."


कुपवाड़ा के तंगधार इलाके में एक आतंकी ढेर
सेना ने कहा कि माना जा रहा है कि तंगधार इलाके में नियंत्रण रेखा पर एक अभियान में एक और आतंकवादी मारा गया. घुसपैठ की संभावना के बारे में खुफिया जानकारी के आधार पर भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 28 और 29 अगस्त की रात को कुपवाड़ा के तंगधार क्षेत्र में संयुक्त घुसपैठ विरोधी अभियान शुरू किया. जिसमें एक आतंकवादी के मारे जाने की संभावना है." अंतिम रिपोर्ट मिलने तक दोनों ऑपरेशन जारी थे.


सेना के कमांडर ने किया था एलओसी का दौरा
इससे पहले 28 अगस्त को उत्तरी भारतीय सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचिंद्र कुमार ने 16 कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल नवीन सचदेवा के साथ सुंदरबनी सेक्टर में नियंत्रण रेखा का दौरा किया और सुरक्षा की समीक्षास की. सेना कमांडर ने जीओसी रोमियो फोर्स, मेजर जनरल मनीष गुप्ता के साथ भीतरी इलाकों में सैनिकों से मुलाकात की और उन्हें इलाके में परिचालन तैयारियों और सुरक्षा स्थिति के बारे में जानकारी दी. सेना कमांडर ने सैनिकों की सराहना की और सभी रैंकों को आने वाले दिनों की चुनौतियों के लिए उच्च मनोबल बनाए रखने कि लिए मोटिवेट किया.