Jammu News: जम्मू पुलिस ने गुरुवार को बड़ा एक्शन लिया है. पुलिस ने क्राइम ब्रांच में तैनात एक कांस्टेबल और उसकी दो पत्नियों को उनके घर पर छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से 33 ग्राम हेरोइन और 2.5 लाख से अधिक नकदी जब्त की है.


कांस्टेबल और उसकी पत्नियां कर रहे थे ड्रग का धंधा?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डेक्कन हेराल्ड की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कांस्टेबल परवेज खान के जानीपुर में मौजूद घर पर की गई छापेमारी में 22 मोबाइल फोन, एक वजन तौलने की मशीन और मादक पदार्थ, जिसे स्थानीय स्तर पर 'चिट्टा' के नाम से जाना जाता है, की पैकेजिंग में इस्तेमाल होने वाला सामान बरामद हुआ है.


खान को किया गया निलंबित


आरोप है कि खान अपनी दो पत्नियों नरगिस भट और परवीन अख्तर इलाकाई लड़कों को निशाना बनाते थे. वह इन्हें हिरोइन के छोटे पैकेट बेचते थे. उन्हें रेड को दौरान पकड़ लिया गया है. एनडीपीएस अधिनियम की अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है. प्रवक्ता ने बताया कि अपराध शाखा में तैनात खान को गिरफ्तारी के बाद निलंबित कर दिया गया है.


जानीपुर पुलिस खान के फाइनेंशियन मामलों की भी जांच कर रही है, क्योंकि उसके पास जानीपुर में दो घर हैं और उसने काफी संपत्ति अर्जित की है. पुलिस ने बताया कि ड्रग से जुड़ी गतिविधियों से होने वाली आय के बारे में संदेह होने पर संपत्ति जब्त करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं.


 पुलिस ने नशीली दवाओं के गलत इस्तेमाल और तस्करी के प्रति "शून्य-सहिष्णुता" की नीति के प्रति अपनी प्रतिबद्धता पर जोर दिया, और कहा कि यह गिरफ्तारी स्थानीय युवाओं को नशीले पदार्थों के खतरों से बचाने के उनके संकल्प को दर्शाती है.