Jamtara Assembly Result 2024: इरफान अंसारी ने लगाई हैट्रिक, CM की भाभी सीता मूर्मू को 40 हजार से ज्यादा मतों से हराया
Jamtara Assembly Result 2024: जामताड़ा विधानसभा सीट पर वोटों की गिनती पूरी हो चुकी है. यहां से कांग्रेस के दिग्गज नेता व मंत्री इरफान अंसारी ने बीजेपी कैंडिडेट झामुमो प्रमुख शिबू सोरेन की बड़ी बहू और हेमंत सोरेन की भाभी सीता मुर्मू को 40 हजार से ज्यादा मतों से हराकर लगातार तीसरी बार जीत हासिल की.
Jamtara Assembly Result 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती जारी है. जामताड़ा से कांग्रेस के दिग्गज नेता व मंत्री इरफान अंसारी लगातार तीसरी बार जीत हासिल की. उन्होंने झामुमो प्रमुख शिबू सोरेन की बड़ी बहू और हेमंत सोरेन की भाभी सीता मुर्मू को 43676 वोटों के बड़े अंतर से हरा दिया. इरफान अंसारी को कुल 133266 वोट मिले हैं, जबकि बीजेपी उम्मीदवार सीता सोरेन को 89590 मत मिले हैं.
बीजेपी-कांग्रेस में टक्कर
81 विधानसभा सीटों वाले झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों में 13 और 20 नवंबर को वोटिंग हुई थी. जामताड़ा सीट के लिए दूसरे चरण में 20 नवंबर को मतदान हुआ था. जामताड़ा विधानसभा सीट के प्रमुख उम्मीदवार कांग्रेस के मौजूदा विधायक इरफान अंसारी और भाजपा की सीता सोरेन हैं. अन्य उम्मीदवारों में बसपा के आरिफ अंसारी, राकांपा के बालेश्वर मंडल, झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के तरूण गुप्ता, सीपीआई (एम) के उम्मीदवार लखन लाल मंडल, एचपीपी (डेमोक्रेटिक) के उम्मीदवार कुलदीप यादव और जेपीपी के अहमद हुसैन शामिल हैं.
हालांकि, मुख्य मुकाबला अंसारी और सीता सोरेन के बीच था. सोरेन शिबू सोरेन की बहू और दिवंगत दुर्गा सोरेन की पत्नी हैं. उन्होंने दुर्गा सोरेन के इंतकाल के बाद पार्टी पर पर्याप्त समर्थन नहीं देने का इल्जाम गाते हुए झामुमो छोड़ दिया था. बाद में वह भाजपा में शामिल हो गईं थीं.
इरफान इस वजह से रहे काफी चर्चाओं में
अपने विवादित बयानों के चलते अक्सर सुर्खियों में रहने वाले इरफान अंसारी इरफान अंसारी इस सीट से दो बार के विधायक हैं. चुनाव प्रचार के दौरान इरफान का सीता सोरेन के लिए दिया गया बयान इस बार काफी चर्चा में रहा. बीजेपी ने इराफन के इस बयान को न सिर्फ भुनाया बल्कि, इस बयान को लेकर हेमंत सोरेन और इंडिया गठबंधन पर भी सवाल खड़े किए. जामताड़ा में बीजेपी के बड़े चेहरे प्रचार करने आए. कांग्रेस के सबसे मजबूत गढ़ों में से एक जामताड़ा में बीजेपी ने स्टार प्रचारकों ने चुनाव प्रचार करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. इसके बावजूद भी बीजेपी इस सीट पर जीत हासिल नहीं कर सकी.
2019 चुनाव का जनादेश
2019 के विधानसभा चुनावों में यहां से कांग्रेस नेता इरफान अंसारी ने बीजेपी के बिरेंद्र मंडल को करारी शिकस्त दी थी. इरफान को को कुल 112,829 वोट मिले थे, जबकि बिरेंद्र मंडल को 74,088 वोट से संतोष करना पड़ा था. हालांकि, बीजेपी को 2014 के चुनाव के मुताबिक इस साल 4 फीसदी वोट ज्यादा मिले थे. वहीं कांग्रेस को करीब 18 प्रतिशत वोट 2014 विधानसऊा चुनाव ज्यादा मिले थे.