Olympic में गोल्ड जीतन वाले Neeraj Chopra की मां ने मैच से पहले कही थी बड़ी बात
टोक्यो ओलंपिक में आज भारत का आखिरी दिन है और आज ही भारत ने एक मेडल जीत लिया है जबकि दूसरे के बहुत करीब है.
नई दिल्ली: टोक्यो ओलंपिक में आज भारत का आखिरी दिन है और आज ही भारत ने एक मेडल जीत लिया है जबकि दूसरे के बहुत करीब है. रेसलिंग बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) ने ब्रॉन्ज जीतकर देश का नाम किया जबकि जेवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने कमाल दिखाते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है.
Neeraj Chopra पहला अटेंप्ट – 87.03 मीटर
Neeraj Chopra दूसरा अटेंप्ट – 87.58 मीटर
Neeraj Chopra तीसरा अटेंप्ट – 76.79 मीटर
मां ने कही बड़ी बात
मैच से पहले नीरज की मां ने अपने बेटे पर भरोसा जताते हुए कहा था कि वो जरूर जीतेगा. उसके लिए पूजा की है. उन्होंने कहा कि नीरज को देखकर ही अब गांव के बच्चे भाला उठाने लगे हैं. आज पूरे देश की नजर बेटे पर है. मुझे उस पर फख्र है.
क्वालिफिकेशन राउंड की बात करें तो भारत के नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने अपनी पहली ही कोशिश में 86.65 मीटर दूर भाला फेंक कर फाइनल में जगह बनाई थी. वहीं पाकिस्तानी अरशद नदीम (Arshad Nadeem) की बात करें उन्होंने पूल बी में ने 85.16 मीटर भाला फेंककर टॉप 12 में जगह बनाई थी और फाइऩल में पहुंचे थे. भारत के नीरज चोपड़ा ग्रुप ए में टॉप पर रहे और पाकिस्तान के अरशद नदीम भी अपने ग्रुप में टॉप पर रहे थे. हालांकि पाकिस्तान के नदीम पहले राउंड में कुछ खास नहीं कर दिखाए.
कौन हैं नीरज चोपड़ा (Who is Neeraj Chopra)
नीरज चोपड़ा हरियाणा के पानीपत जिले के खांद्रा गांव के रहने वाले हैं. वो एक किसान के बेटे हैं. नीरज चोपड़ा का जन्म साल 1997 में 24 दिसंबर को हुआ था. एक इंटरव्यू में नीरज चोपड़ा ने बताया कि था कि उनकी मां हाउसवाइफ हैं. बताया जाता है कि नीरज चोपड़ा एक गरीब परिवार से थे. शुरुआती दिनों में उनके पास भाला खरीदने के पैसे भी नहीं थे इसीलिए वह 6 से ₹7000 के भाले से पानीपत में प्रैक्टिस किया करते थे.
ZEE SALAAM LIVE TV