Ghulam Rasool Baliyavi: JDU नेता के बिगड़े बोल, कहा- `हम जंग का मैदान बना देंगे`
Ghulam Rasool Baliyavi: झारखंड के हज़ारीबाग़ में जेडीयू एमएलसी गुलाम रसूल बलियावी ने एक रैली को ख़िताब किया. इस दौरान वो बीजेपी के साथ-साथ राज्य के मुख्यमंत्री सोरेन पर भी जमकर बरसे. अपने संबोधन के दौरान उन्होंने विवादित बयान भी दे दिया
Ghulam Rasool Baliyavi: झारखंड के हज़ारीबाग में जेडीयू एमएलसी गुलाम रसूल बलियावी ने एक रैली को ख़िताब किया. इस दौरान वो बीजेपी के साथ-साथ राज्य के मुख्यमंत्री सोरेन पर भी जमकर बरसे. अपने संबोधन के दौरान उन्होंने विवादित बयान भी दे दिया. रसूल ने कहा कि 'मेरे आक़ा की इज़्ज़त पर हाथ डालोगे तो अभी तो हम कर्बला मैदान में जमा हुए हैं, उनके एहतेराम के लिए हम शहरों को भी कर्बला बना देंगे.' उन्होंने यह बयान बीजेपी से निष्कासित लीडर नुपुर शर्मा पर निशाना साधते हुए दिया.गुलाम रसूल यहीं नहीं रुके, उन्होंने उकसाने वाले अंदाज़ में लोगों से अपील करते हुए कहा कि 'रांची को जाम कर दो, अक्सर ग़ैरों के झंडे लेकर निकले हो, अपने झंडे लेकर निकलो और हुक्मरानों को कहो, हम राख के नीचे दबे ज़रूर हैं, बुझे नहीं हैं'
मुसलमानों के लिए सेफ्टी एक्ट बनाने की मांग
ग़ुलाम रसूल बलियावी ने कहा कि 'कोई रियायत नहीं होगी इसलिए कि मेरी ज़िंदगी मेरी नहीं है, मेरी सांसे मेरी नहीं हैं. जीने की तमन्ना वो करें जिसके पास रसूल का नूर न हो. हम तो इसी आरज़ू तमन्ना से जीते हैं कि मरने के बाद एक दिन ऐसा भी आएगा जब कोई नहीं रहेगा. मैं रहूंगा मेरा रसूल रहेगा, कोई समझौता नहीं होगा.'इसके साथ ही उन्होंने मुसलमानों के लिए सिक्योरिटी एक्ट की भी मांग की. गुलाम ने कहा 'रांची को जाम कर दो. उन्होंने 17 एजेंडे सुनाए और जनता से राय मांगी. उन्होंने कहा कि दलितों की तरह मुसलमानों की हिफाज़त के सेफ्टी एक्ट बनना चाहिए. हुकूमत में हिस्सेदारी मिलनी चाहिए.
झारखंड में उर्दू ख़त्म हो रही है: JDU
जेडीयू के सीनियर लीडर गुरुवार को झारखंड में एक रैली को ख़िताब कर रहे थे, इस दौरान उन्होंने सीएम हेमंत सोरेन पर भी कई इल्ज़ाम लगाए. उन्होंने मुख्यमंत्री सोरेन को निशाना बनाते हुए कहा कि झारखंड में उर्दू ख़त्म हो रही है. आप सेक्युलर गवर्नमेंट चलाते हो तो, तुमको तुम्हारी बिरादरी ने इतना वोट नहीं दिया, जितना मुसलमानों ने झोली भर कर दिया है. बलियावी ने सियासी पार्टियों पर इल्ज़ाम लगाया कि खुद को सेकुलर बताने वाली किसी पार्टी ने नुपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग नहीं की.
Watch Live TV