JEE Advanced 2023 Toppers List: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेकनॉलोजी गुवाहाटी ने ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस बार वाविलला चिदविलास रेड्डी ने एग्जाम में टॉप किया है. इसके साथ आईआईटी की ओर से टॉपर्स की लिस्ट भी दा कर दी गई है. आपको जानकारी के लिए बतादें वाविलला ने 360 में से 341 स्कोर किया है और ऑल इंडिया पहली रैंक हासिल की है. पिछली बार के मुकाबले इस बार के टॉपर का स्कोर काफी हाई रहा. पिछला साल के टॉपर ने 314 अंक हासिल किए थे.


जेईई एडवांस का रिजल्ट हुआ जारी


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आपको जानकारी के लिए बता दें आईआईटी हैदराबाद जोन से नयकांती नागा भाव्या श्री ने 298 मार्क्स हासिल किए हैं, और उनकी रैंक 56 है. वह लड़कियों में टॉप रही है. जेईई के टॉप 10 उम्मीदवारों में सभी लड़के हैं. जिन उम्मीदवारों मे जेईई मेन में 100 परसेंटाइल हासिल किए थे वह 6 स्टूडेंट्स भी जेईई एडवांस के टॉपर बने हैं.


कितने लोगों ने क्वालफाई किया जेईई एग्जाम?


इस बार एग्जाम के लिए उपस्थित होने वालों की कुल संख्या  1,80,372 थी जिनमें से 43,773 लोगों ने ही एग्जाम को क्वालिफाई किया है. जिनमें से 36,204 लड़के हैं और 7,509 लड़कियां हैं. जिन उम्मीदवारों मे अपना रिजल्ट चेक नहीं किा है वह आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.


जेईई एडवांस 2023 टॉपर्स लिस्ट (JEE Advanced 2023 Toppers List)


वाविलला चिदविलास रेड्डी
रमेश सूर्य थेजा
ऋषि कालरा
राघव गोयल
अड्डगड्डा वेंकट शिवराम
प्रभाव खंडेलवाल
बिकिना अभिनव चौधरी
मलय केडिया
नागिरेड्डी बालाजी रेड्डी
यक्कंती पनी वेंकट मणिधर रेड्डी


टॉप 500 में कितने लोग किस शहर से


इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार सबसे ज्यादा हैदराबद रीजन के लिए लोगों ने आईआईटी एडवांस क्रैक किया है. जिसके अनुसार हैदराबाद से 174, दिल्ली से 120, मुंबई से 100, रुड़की 46, खड़कपुर- 37, कानपुर- 16 और गुवाहाटी- 4.


कैसे करें जेईई का रिजल्ट चेक (how to check JEE Advanced Result)


रिजल्ट चेक करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट  jeeadv.ac.in पर जाना होगा. जहां आपको रिजल्ट के लिए नोटिफिकेशन दिख जाएगा. जिसपर क्लिक करके आपको मांगी हुई जानकारी भरनी होगी और फिर सब्मिट के बटन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद रिजल्ट आपके सामने आ जाएगा.