JEE Main 2023 Session 2 registrations: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए ने जेआई मेन 2023 सेशन 2 के रजिस्ट्रेशन की आज यानी 7 फरवरी से शुरूआत कर दी है. केंडिडेट अब जेईई मेन एप्लिकेशन फॉर्म ऑफिशयल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर दे सकते हैं. आपको जानकारी के लिए बता दें बीती रात जेईई सेशन 1 का रिजल्ट जारी हो गया था. जिसके बाद आज रजिस्ट्रेशन की शुरूआत की गई है.


जेईई सेशन 2 रजिस्ट्रेशन फॉर्म की आखिरी तारीख (Last date of JEE Main 2023 Session 2 registrations)


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आपको जानकारी के लिए बता दें ये रजिस्ट्रेशन 7 फरवरी से शुरू हुए हैं जो 7 मार्च तक जारी रहेंगे. इससे पहले जेईई उम्मीदवारों को अपनी एप्लिकेशन सब्मिट करनी होगी. वहीं बात करें एडमिट कार्ड की तो ये मार्च के आखिरी हफ्ते में जारी किए जाएंगे. 


कब होंगे जेईई सेशन 2 एग्जाम (JEE Main session 2 exam date)


जानकारी के अनुसार जेईई मेन 2023 (JEE Main 2023 Session 2 examination) सेशन 2 के एग्जाम अप्रैल में होंगे. जिसकी तारीख 6 अप्रैल, 7 अप्रैल, 8, 9, 10, 11 और 12 है. एक उम्मीदवार जेईई मेन के एक या दोनों सेशन में हिस्सा ले सकता है. जिस सेशन में भी उम्मीदवार का स्कोर ज्यादा होगा उसी सेशन का स्कोर रैंकिग के लिए माना जाएगा.


कितने लोगों ने लिया सेशन 1 और 2 में हिस्सा?


पहले सत्र में कुल 8.6 लाख उम्मीदवारों ने पेपर 1 और 0.46 लाख उम्मीदवारों ने पेपर 2 की परीक्षा दी थी. इंजीनियरिंग एग्जाम के लिए कुल 95.79 लोग उपस्थित थे, जो एनटीए के जरिए कराई जा रहे एंट्रेंस एग्जाम आयोजित करने के बाद से सबसे ज्यादा है. आपको बता दें फिलहाल एनटीए ने पेपर 1 के रिजल्ट का ऐलान किया है. आर्कीटेक्चर और प्लानिंग के पेपर का रिजल्ट जल्द ही घोषित किया जाएगा. पेपर वन के रिजल्ट को चेक करने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.