Jeff Bezos, World Richest Man: जेफ बेजोस दोबारा दुनिया के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं. अमेज़न के फाउंडर ने एलन मस्क को पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान हासिल कर लिया है. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक, बेजोस की मौजूदा नेट वर्थ 200 बिलियन अमेरिकी डॉलर थी, जबकि मस्क की नेट वर्थ घटकर 198 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गई है.


जेफ बेजोस बने दुनिया के सबसे अमीर शख्स


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मंगलवार को पब्लिश हुए इंडेक्स से पता चलता है कि पिछले साल टेस्ला के सीईओ को लगभग 31 बिलियन अमेरिकी डॉलर का नुकसान हुआ, जबकि अमेज़ॅन के संस्थापक को 23 बिलियन अमेरिकी डॉलर का फायदा हुआ है. जनवरी 2021 में, मस्क 195 बिलियन अमेरिकी डॉलर की संपत्ति के साथ बेजोस को पछाड़कर दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए थे. 


2022 में अरनॉल्ट बने थे सबसे अमीर शख्स


दो साल बाद मई 2023 में, मस्क ने दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति का खिताब हासिल करने के लिए लक्जरी ब्रांड लुई वुइटन की मूल कंपनी एलवीएमएच के मुख्य कार्यकारी, टाइकून बर्नार्ड अरनॉल्ट को हटा दिया था. दिसंबर 2022 में अरनॉल्ट ने पहली बार मस्क को पछाड़कर दुनिया का सबसे अमीर स्थान हासिल किया था, इस दौरान मस्क की टेस्ला के मूल्य में भारी गिरावट देखी गई थी.


किस पॉजीशन पर हैं अंबानी और अडानी


नई ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक, अरनॉल्ट अब 197 बिलियन अमेरिकी डॉलर की कुल संपत्ति के साथ तीसरे सबसे अमीर हैं, इसके बाद मेटा सीईओ मार्क जुकरबर्ग (179 बिलियन अमेरिकी डॉलर) और माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स (150 बिलियन अमेरिकी डॉलर) हैं. वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी 11वें और 12वें स्थान पर हैं. अंबानी की नेट वर्छ 115 बिलियन यूएस डॉलर है. वहीं अडानी की 104 बिलियन डॉलर.