रांची: झारखंड के वज़ीरे अक्लियती अमूर (अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री) हाजी हुसैन अंसारी (Haji Hussain Ansari) का इंतेकाल हो गया है. वो कुछ दिन पहले कोरोना पॉज़िटिव पाए गए थे. जिसके बाद उन्हें रांची के मेदांता अस्पताल में दाखिल कराया गया था. उनके इंतेकाल की खबर से झारखंड में शोक की लहर हो गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हाजी हुसैन अंसारी जेएमएम के कद्दावर नेता थे और मधुपुर असेंबली हल्के से विधायक थे. हाजी हुसैन शिबू सोरेन और हेमंत सोरेन के काफी करीबी माने जाते थे. सीएम हेमंत सोरेन ने हाजी हुसैन अंसारी के इंतेकाल पर दुख का इज़हार किया है. 


ट्वीट करते सीएम हेमंत सोरेन ने कि हुकूमत में मेरे साथी मिनिस्टर मोहतरम हाजी हुसैन अंसारी साहब जी के इंतेकाल से बहुत दुखी हूं. हाजी साहब ने झारखंड आंदोलन में अहम किरदार अदा किया था. वह सरल भाव और दृढ़ विश्वास वाले जन नेता थे. परमात्मा हाजी साहब की रूब को शांति प्रदान कर परिवार को दुःख की घड़ी सहन करने की ताकत दे.


हाजी हुसैन अंसारी के इंतेकाल पर देही तरक्कियाती वज़ीर (ग्रामीण विकास मंत्री) आलमगीर आलम ने गम का इज़हार किया है और उनके इंतेकाल को ज़ाती नुकसान बताया है. साथ ही जामताड़ा एमएलए इरफान अंसारी ने भी हाजी हुसैन अंसारी के इंतेकाल पर कहा कि अक्लियती वज़ीर हाजी हुसैन अंसारी के इंतेकाल से बहुत बड़ा नुकसान पहुंचा है जिसकी भरपाई नहीं हो सकती है.


Zee Salaam LIVE TV