Jharkhand News: इंस्टाग्राम रील के चक्कर में तौसीफ ने लगा ली 100 फीट से छलांग, मौके पर ही मौत
Jharkhand News: झारखंड के साहिबगंज से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स ने 100 फीट की ऊंचाई से झील में छलांग लगा ली. युवक की मौके पर ही मौत हो गई.
Jharkhand News: झारखंड से एक हैरान कर देने वाला मामला सामे आया है. यहां एक युवा को वीडियो इंस्टाग्राम रील बनाने का ऐसा क्रेज चढ़ा कि उसने 100 फीट से छलांग लगा ली. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में युवा तेजी से भागकर जंप करता दिख रहा है.
झारखंड का वीडियो हो रहा है वायरल
पुलिस ने जानकारी दी है कि युवा की उम्र 18 साल की थी और वह साहिबगंज जिले से ताल्लुक रखता था. वह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के लिए रील बना रहा था. युवर की पहचान तौसीफ के तौर पर हुई है. झील में नहा रहे उसके दोस्तों ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन असफल रहे. वीडियो में ऊपर खड़ा हुआ एक शख्स इस पूरी घटना को ऱिकॉर्ड कर रहा था.
दोस्तों ने स्थानीय लोगों से किया संपर्क
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोस्तों ने स्थानीय लोगों और पुलिस को सतर्क किया और एक तलाशी अभियान शुरू किया गया. बाद में युवक का शव बरामद हो पाया. घटना का एक वीडियो, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, उसमें युवक को पानी में कूदते हुए दिखाया गया है जबकि उसका दोस्त उसकी हिम्मत को रिकॉर्ड कर रहा है. लेकिन पानी में गिरने के बाद जैसे ही वह तैरने लगा तो डूबने लगा.