Jharkhand News: गिरिडीह में यात्रियों से भरी बस नदी में गिरी, 3 की मौत, 24 घायल
Jharkhand News: झारखंड के गिरिडीह में यात्रियों से भरी बस नदी में गिर गई. बस में सवार 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 24 लोग घायल है. राहत कार्य जारी है.
Jharkhand News: झारखंड के गिरिडीह से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यात्रियों से भरी बस शनिवार रात नदी में गिर गई. बस में सवार 3 लोगों की मौत हो गई जबकि 24 लोग घायल हो गए. बचाव कार्य जारी है. स्थानीय जिला प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु कर दिया है. यात्री से भरी बस रांची से गिरिडीह जा रहा था.
वहीं झारखंड की स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ( Banna Gupta ) ने गिरिडीह के उपायुक्त ( Giridih Deputy Commissioner ) को राहत कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि बचाव कार्य में तेजी से चल रहा है और आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है.
मुख्यमंत्री ने जताया दुख
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ( Hemant Soren ) ने ट्वीट कर इस घटना में तीन लोगों की मौत पर दुख जताया है. उन्होंने कहा, "दुर्घटना में तीन लोगों के निधन का दुःखद समाचार मिला है. परमात्मा दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे. जिला प्रशासन द्वारा दुर्घटना में घायल हुए लोगों को समुचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है मैं घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं".
बस में कितने लोग सवार थे?
जानकारी के अनुसार, रांची से गिरिडीह जा रही बस रात के करीब 8:45 बजे के लगभग बराकर नदी में गिर गई. इतना बड़ी घटना कैसे हुई, बस में यात्रियों की संख्यां कितनी थी. इन सभी की जानकारी जुटाई जा रही है. सिविल सर्जन डॉ. एसपी मिश्रा ने बताया कि घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि 24 यात्री घायल हैं.