पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय उम्मीदवार पप्पू यादव ने सभी कार्यकर्ताओं से मंगलवार को मतगणना के दिन लोकतंत्र की हिफाजत करते हुए अपने जान की क़ुरबानी देने के लिए तैयार होकर "कफ़न" के साथ मतगणना केंद्रों पर आने का आग्रह किया है.  यादव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "अगर ज़बरदस्ती लोकतंत्र की मौत होगी, तो महाभारत जैसी जंग होगी. लोकतंत्र को बचाने के लिए पूर्णिया और बिहार का हर कार्यकर्ता मरने के लिए तैयार हो जाए. कफन बांध के आए. हर माथे पर कफन हो." 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ईवीएम के बाद डाक मतपत्रों की गिनती क्यों की जा रही है, इस पर सवाल उठाते हुए कांग्रेस के साथ पहले से जुड़े निर्दलीय उम्मीदवार ने इंडिया ब्लॉक के सभी उम्मीदवारों और कार्यकर्ताओं से डाक मतपत्रों की गिनती पर दस्तखत करने से पहले मतगणना केंद्र न छोड़ने को कहा है. "


यादव ने कहा, "क्या यह (मतदाताओं को) धोखा देने का तरीका नहीं है? डाक मतपत्रों की गिनती शुरू में क्यों नहीं की जा रही है? इसे बाद में क्यों किया जा रहा है? मैं इंडिया ब्लॉक के सभी उम्मीदवारों और कार्यकर्ताओं से अपील करना चाहूंगा कि वे डाक मतपत्रों की गिनती के बाद दस्तखत करें, चाहे वे जब भी घोषणा करें, डाक मतपत्रों की गिनती पर हस्ताक्षर किए बिना न जाएं." 


 यादव ने चुनाव अधिकारियों को धमकी भी दी कि वे मतों की गिनती की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाए रखें, अन्यथा उनके कार्यकर्ता लोकतंत्र को बचाने के लिए हताश होकर कुछ भी करने को तैयार हैं. पूर्व कांग्रेस नेता ने कहा, "हम कलेक्टर और यहां के सभी अधिकारियों के साथ सहयोग करना चाहते हैं. मतगणना को पारदर्शी बनाए रखें, नहीं तो 'मरता क्या न करता'." मतगणना की तैयारी के बारे में बात करते हुए यादव ने कहा, "पिछले तीन दिनों से हम अपने कार्यकर्ताओं से फॉर्म 17सी, ईवीएम नंबर तैयार रखने के लिए कह रहे हैं. देश के शीर्ष चुनाव विश्लेषक यहां आए हैं, शाम 7 बजे मेरी एक बैठक है..."


विपक्षी दल इंडिया ने चुनाव आयोग से आग्रह किया है कि ईवीएम नंबरों को अंतिम रूप देने से पहले डाक मतपत्रों के परिणाम घोषित किए जाएं.