Kalyan Acid Attack: महाराष्ट्र के कल्याण से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां ससुर ने अपने दामाद पर इसलिए तेजाब से हमला कर दिया क्योंकि वह हनीमून मनाने के लिए कश्मीर जाना चाहता था. इस हमले में दामाद गंभीर तौर पर घायल हो गया है और उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं ससुर अभी फरार है. पुलिस ने मामले में संज्ञान लिया है और जांच में जुट गई है.


क्या है पूरा मामला?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रिपोर्ट के मुताबिक यह मामला कल्याण पश्चिम इलाके का है. जहां ईबाद फाल्के अपने परिवार के साथ रहते हैं.1 महीना पहले ही ईबाद की शादी उसी इलाके के रहने वाले जकी खोटाल की बेटी से हुई थी. शादी के बाद जोड़ा कश्मीर जाना चाहता था. जिसकी तैयारी पूरी हो गई थी. लेकिन, जकी ने कहा उसे कश्मीर नहीं जाना चाहिए बल्कि मक्का मदीना जाना चाहिए.


ईबाद गंभीर तौर पर हुआ घायल


इसी बात को लेकर दोनों के बीच काफी विवाद चल रहा था, जो काफी उग्र भी हुआ था. जकी खफा था कि उसका दामाद उसकी बात नहीं मान रहा है और वह कैसे मक्का-मदीना को मान कर सकता है. बीती रात 8 बजे जब ईबाद घर जा रहा था तो जकी रिक्शा से आया और उस पर एसिड फेंक कर फरार हो गया. जिसमें वह गंभीर तौर पर घायल हो गया.


हमला करके भागा आरोपी ससुर


उसे कल्याण के प्राइवेट अस्पताल में ले जाया गया जहां उसका इलाज जारी है. इस घटना को अंजाम देने के बाद ज़की खोटाल घबरा गया और मौके से फरार हो गया. फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. वहीं इस मामले में अभी ईबाद या उसकी पत्नी का कोई बयान नहीं आया है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और साथ ही मोबाइल फोन से भी ट्रेस करने की कोशिश जारी है.