नई दिल्लीः कंझावला में लड़की की मौत के मामले पल-पल नए खुलासे हो रहे हैं. अब एक और महत्वपूर्ण घटनाक्रम में, होटल के मैनेजर ने खुलासा किया है कि कार से घसीटी जाने वाली मृत लड़की  और उसकी दोस्त, जिसकी पुलिस ने निधि के रूप में पहचान की है, उन दोनों का होटल में आपस में झगड़ा हुआ था. इसके बाद वो दोनों अपने स्कूटी से वहां से चली गई थी. 
होटल मैनेजर ने कहा, “वे दोनों आपस में बहस कर रहे थे. जब मैंने उन्हें लड़ाई न करने के लिए कहा, तो वे नीचे उतरी और मारपीट करने लगी, जिसके बाद दोनों स्कूटी पर सवार होकर वहां से चली गई.’’


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उधर, दिल्ली पुलिस के मुताबिक कुछ लड़कों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है जो होटल में लड़कियों के साथ देखे गए थे. लड़कों का अलग से कमरा बुक था और होटल स्टाफ ने जब उन्हें लड़की से बात करते हुए देखा तो पुलिस को इसकी सूचना दी थी..


दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त (कानून व्यवस्था) सागर प्रीत हुड्डा ने कंझावला दुर्घटना मामले पर एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा कि दुर्घटना में मारी गई 20 वर्षीय लड़की हादसे के वक्त अकेली नहीं थी.  विशेष आयुक्त ने मीडिया को खिताब करते हुए कहा कि हादसे के वक्त पीड़िता के साथ एक और लड़की मौजूद थी. हालांकि घटना के बाद वह चली गई थी. उन्होंने आगे कहा कि पुलिस के पास अब घटना की एक चश्मदीद गवाह भी है और उसका बयान दर्ज किया जाएगा.


विशेष सीपी ने कहा, “वह पुलिस के साथ पूछताछ में सहयोग कर रही है. उसका बयान धारा 164 के तहत दर्ज किया जा रहा है. जांच अभी भी जारी है. 
गौरतलब है कि 20 वर्षीय लड़की की नए साल के मौके पर उस वक्त मौत हो गई थी, जब उसकी स्कूटी को एक कार ने टक्कर मार दी थी और उसे कथित तौर पर शहर की सड़कों पर वाहन के नीचे 13 किलोमीटर तक घसीटा गया था. इस मामले में पुलिस ने हादसे में शामिल कार को जब्त कर ली है और उसमें सवार पांच लड़कों को गिरफ्तार कर लिया है. 


Zee Salaam