Karnataka News: 18 साल के एक व्यक्ति ने आरोप लगाया है एक हिंदू लड़की से दोस्ती करने पर उसके परिवार के सदस्यों (लड़की के) सहित 9 लोगों ने उसका अपहरण कर लिया और उसे बुरी तरह से पीटा. पुलिस को दी अपनी शिकायत में पीड़ित वहीद ने कहा कि वह एक निजी कॉलेज में हिंदू महिला के साथ पढ़ता था और दोनों एक-दूसरे से रेग्युलर कॉन्टैक्ट में थे, जिससे उसके रिश्तेदार नाराज थे. मंगलवार को कथित तौर पर कॉलेज के पास से उसका अपहरण कर लिया गया और फिर उसकी पिटाई की गई.


पुलिस ने दर्ज की शिकायत


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीद की शिकायत के आधार पर, पुलिस ने मल्लू, तायप्पा, शिवुनायक, रूपेश, अंबरेश, हर्षगौड़ा, पवन कुमार, जम्बू सोलंकी और बापू सोलंकी - सभी यादगीर के निवासियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. वहीद ने आरोप लगाया था कि हमलावरों में महिला के तीन रिश्तेदार शामिल हैं. पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच कर रही है. लडके का मेडिकल करा लिया गया है.


इंस्पेक्टर मंजे गौड़ा कहा, “पीड़ित ने 19 मार्च को शिकायत दर्ज की थी. हमने आईपीसी की धारा 147 (दंगा करने के लिए सजा), 148 (दंगा, घातक हथियार से लैस), 307 (हत्या का प्रयास), 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाने के लिए सजा), 341 (गलत तरीके से रोकने के लिए सजा), 342 (गलत तरीके से कारावास के लिए सजा), 363 (अपहरण के लिए सजा), 504 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान), और 506 (आपराधिक धमकी के लिए सजा) के तहत मामला दर्ज किया है.