कलाबुरगीः भाजपा सांसद साधवी प्रज्ञा द्वारा कर्नाटक में हिंदुओं से घरों में चाकू रखने की अपील वाला विवाद अभी थमा भी नहीं था, कि अब हिंदुओं को अपने घरों में तलवार रखने की अपील पर एक नया विवाद जन्म हो गया है. कलाबुरगी में उस वक्त विवाद खड़ा हो गया जब, श्री राम सेना के नेता प्रमोद मुथालिक ने हिंदुओं से अपने-अपने घरों मे तलवार रखने की अपील की और कहा कि ऐसा काना कोई करना कोई अपराध नहीं है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हनुमान और राम पर मुकदमा दर्ज करने के लिए कहना चाहिए
प्रमोद मुथालिक गुरुवार को कलाबुरगी के यादरामी में धार्मिक नेताओं के एक सम्मेलन को खिताब करते हुए ये टिप्पणियां कीं थी, जिसके बाद ये सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. उन्होंने कहा, "तलवार दूसरों पर हमला करने के लिए नहीं रखनी चाहिए, इसे धर्म और देश की रक्षा के लिए रखना चाहिए.’’ मुथालिक ने आगे कहा, "अगर पुलिस आती है और प्रदर्शन के लिए पूछताछ करती है, तो लोगों को उन्हें हिंदू देवी-देवताओं काली, दुर्गा, हनुमान और राम पर मुकदमा दर्ज करने के लिए कहना चाहिए.’’ 

घर में एक तलवार रखना कोई अपराध नहीं
प्रमोद मुथालिक कहा, "हिंदू पहले हथियारों की पूजा करते थे. अब हम कलम, किताबों और वाहनों की पूजा कर रहे हैं. पुलिस भी अपनी बंदूकों की पूजा करती है, वे थाने के दस्तावेजों की पूजा नहीं करते हैं. इसी तरह, हथियारों को घरों में रखा जाना चाहिए और उनकी पूजा की जानी चाहिए. घर में एक तलवार रखना कोई अपराध नहीं है. अगर घर में तलवार रख दी जाए तो कोई भी हिंदू महिलाओं का शोषण करने की हिम्मत नहीं जुटा पाएगा.’’
गौरतलब है कि इससे पहले भोपाल से भाजपा की सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने भी कर्नाटक में एक धार्मिक सभा के दौरान हिंदुओं से घरों में चाकू-छुरियां तेज करा कर रखने की अपील की थी. उनका इशारा भी मुस्लिम समुदाय की तरफ था. उन्होंने कहा था कि ऐसा करने से हिंदू अपनी महिलाओं के सम्मान का रक्षा कर सकता है. 


Zee Salaam