Karni Sena Lokendra Singh Kalvi: श्री राजपूत करणी सेना के संस्थापक व सामाजिक कार्यकर्ता लोकेंद्र सिंह कालवी का लंबी बीमारी के बाद सोमवार देर रात यहां एसएमएस अस्पताल में निधन हो गया. डॉक्टरों के मुताबिक, कल्वी को ब्रेन स्ट्रोक के बाद जून 2022 में अस्पताल में दाखिल कराया गया था. इसी बीच सोमवार रात उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया और उन्हें बचाया नहीं जा सका. उनका अंतिम संस्कार मंगलवार को नागौर जिले के उनके पैतृक गांव कालवी में किया जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कालवी की मौत की खबर से पूरे गांव में मातम पसर गया. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया समेत कई नेताओं ने निधन पर शोक जताया है. बड़ी तादाद में लोग उनके पैतृक गांव पहुंच रहे हैं. करणी सेना ने कई बार राजपूत समाज पर आधारित फिल्मों, सीरियलों का जमकर विरोध किया. 2008 में कल्वी के नेतृत्व में फिल्म निर्माता आशुतोष गोवारिकर की फिल्म 'जोधा अकबर' का राजस्थान में जमकर विरोध हुआ था.


गे और लेस्बियन के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार ने क्यों किया इस्लाम का जिक्र? पढ़िए


इसी तरह एकता कपूर के सीरियल जोधा अकबर का विरोध करते हुए जयपुर में लिटरेचर फेस्टिवल में भी खूब हंगामा हुआ. 2018 में करणी सेना ने भी फिल्म पद्मावत की रिलीज का विरोध किया था. कल्वी ने इसके विरोध में खुले मंच से कहा था कि फिल्म में राजपूत खानदान की मर्यादा के खिलाफ दिखाया गया है. कालवी ने भारत में जाति आधारित आरक्षण का पुरजोर विरोध किया. 2006 में उन्होंने श्री राजपूत करणी सेना की स्थापना की.


ZEE SALAAM LIVE TV