Bihar Crime News: बिहार के कटिहार से एक बड़ी घटना सामने आई है. महिला समेत तीन लोगों की हत्या से पूरे इलाके में दशहत फैल गई है. घटना कटिहार के बलिया बेलोन ( Baliya Belon ) थाना क्षेत्र के सिंहपुर गांव ( Singhpur Triple murder ) का है. मरने वालों में मां और उसके दो बच्चे 7 साल की बेटी और 5 साल का बेटा है. अज्ञात अपराधियों ने तीनों को निर्ममता से हत्या की है. मौके पर पहुंची सभी शवों को खून में लथपथ पाया. जांच के लिए पुलिस ने फॉरेंसिक दल ( Forensic Team ) को बुलाया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

घटना से पूरे गांव में मातम पसर गया है. जानकारी के अनुसार मृतक महिला का पति पास के गांव में मुहर्रम ( Muharram Mela 2023 ) का मेला देखने गया था. पति की गैरमौजूदगी को देख कर अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. पुलिस हर बिन्दु पर मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस ये भी पता कर रही है कि आखिर किस वजह से बच्चे और उसकी मां सदफ जरीन को इतनी निर्ममता से मौत के घाट उतार दिया. पुलिस हर छोटे और बड़े पहलू को नज़र अंदाज किए बगैर जांच में जुट गई है.


पेट की बीमारियों से रहते हैं परेशान तो, इन चीजों का करें इस्तेमाल



पुलिस हर पहलू पर कर रही है जांच
पुलिस सूत्रों के अनुसार, हत्यारे मृतका को जानने वाले हो सकता है, और उन्होंने हर तरह इस पर नज़र बनाकर रखा होगा. ताकि समय मिलते ही घटना को अंजाम दिया जा सके. बाकि पुलिस पति के वारदात के समय घर में नहीं रहना इस पर भी जांच कर रही है. 


लोगों में दहशत  
ट्रिपल मर्डर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. लोग दहशत में हैं. हर तरफ इस घटना की चर्चा हो रही है. लोग इतने निर्ममता से कैसे किसी हत्या कर सकता है? आस पास के इलाकों में डर का माहौल का हो गया है. लोग अलग-अलग तरह की चर्चाएं कर रहे हैं.