इसलिए केसी त्यागी ने दिया अपने पद से इस्तीफा; राजीव रंजन संभालेंगे प्रवक्ता की जिम्मेदारी
Bihar News: केसी त्यागी ने जनता दल (यूनाइटेड) के राष्ट्रीय प्रवक्ता पद से इस्तीफा दे दिया है. उनकी जगह अब राजीव रंजन प्रसाद संभालेंगे. पार्टी का कहना है कि उनकी काबिलियत की वजह से उनको दूसरी जिम्मेदारी दी जाएगी.
Bihar News: जनता दल (यूनाइटेड) के सीनियर नेता केसी त्यागी ने रविवार को पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पद से इस्तीफा दे दिया और उनकी जगह राजीव रंजन प्रसाद को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है. जद(यू) की तरफ से जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि त्यागी ने निजी वजहों से राष्ट्रीय प्रवक्ता के पद से इस्तीफा दे दिया है. हालांकि, पार्टी सूत्रों का कहना है कि केंद्र सरकार की नीतियों पर अकसर की जाने वाली त्यागी की बयानबाजी जद (यू) और उसकी सहयोगी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के संबंधों में असहजता का कारण बन रही थीं.
मशहूर हैं केसी त्यागी
त्यागी दिल्ली में रहते हैं और अपने तजुर्बों और अभिव्यक्ति की वजह से राष्ट्रीय मीडिया में खास पहचान रखते हैं. बिहार के मुख्यमंत्री और पार्टी के अध्यक्ष नीतीश कुमार को लिखे अपने पत्र में पूर्व सांसद और समाजवादी नेता त्यागी ने कहा कि वह दूसरे कामों में अपनी व्यस्तता की वजह से प्रवक्ता के तौर पर अपनी भूमिका से इंसाफ करने में असमर्थ हैं. उन्होंने कहा कि उन्होंने इससे पहले भी यह गुजारिश की थी.
लोगों को पसंद नहीं आए त्यागी
पार्टी नेताओं ने कहा कि त्यागी ‘राजनीतिक सलाहकार’ के रूप में अपनी भूमिका का निर्वाह करते रहेंगे. सूत्रों ने बताया कि चाहे समान नागरिक संहिता हो, वक्फ (संशोधन) विधेयक हो या फिलिस्तीन के मुद्दे पर सरकार का रुख या फिर अन्य मुद्दे हों, समाजवादी नेता त्यागी का मुखर रुख पार्टी के भीतर कई नेताओं को रास नहीं आया और इन वजहों से भाजपा को भी असहज स्थिति का सामना करना पड़ा.
निभाएं अपनी भूमिका
जद (यू) सूत्रों का कहना है कि पार्टी चाहती है कि केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह तथा पार्टी संसदीय दल के नेता व कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा भाजपा के साथ संबंधों को मजबूत बनाने में भूमिका निभाएं. सूत्रों ने बताया कि भाजपा राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में मतभेद को लेकर अकसर होने वाली चर्चाओं को विराम देने के लिए सहयोगी दलों के बीच बेहतर समन्वय बनाए रखने के वास्ते घटक दलों के नेताओं से संपर्क कर रही है.
त्यागी ने इसलिए दिया इस्तीफा
बयान के मुताबिक, जद (यू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने राजीव रंजन प्रसाद को पार्टी का नया राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया है. प्रसाद वर्तमान में पार्टी के राष्ट्रीय सचिव की भूमिका में थे. जद (यू) के अनुभवी नेता त्यागी को मई 2023 में राष्ट्रीय प्रवक्ता के साथ ही ‘विशेष सलाहकार’ नियुक्त किया गया था. उनकी इस नियुक्ति के ताल्लुक से जारी बयान में कहा गया था कि त्यागी के संगठनात्मक तजुर्बे का फायदा उठाने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री और पार्टी के प्रमुख नीतीश कुमार ने उन्हें पार्टी का विशेष सलाहकार और मुख्य प्रवक्ता नियुक्त किया है.