KKR vs SRH Dream11 Prediction: आज कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर हैदराबाद के बीच आज मैच होनो वाला है. आईपीएल 2023 का ये 19वां मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा. इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स यानी केकेआर ने गुजरात टाइटन्स को शिकस्त दी थी.  आईपीएल प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो केकेआर ने तीन मैच खेले हैं जिनमें से टीम ने 2 मैच जीते हैं और एक में शिकस्त हासिल की है. वहीं बात करें सरनाइजर हैदराबाद की तो टीम ने 3 में से एक मैच में जीत हासिल की है और 2 में शिकस्त. इस मैच से पहले हम आपको केकेआर बनाम एसआरएच ड्रीम11 टीम (KKR vs SRH Dream11 Team) और पिच रिपोर्ट की जानकारी देने वाले हैं. तो चलिए जानते हैं.


केकेआर बनाम एसआरएच ड्रीम11 टीम (KKR vs SRH Dream11 Team)


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विकेट कीपर- रहमानुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz)
बैटर- नितीश राणा (Nitish Rana), रिंकू सिंह (Rinku Singh), वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer), मयंक अग्रवाल (Mayank Agrawal), राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi)
ऑलराउंडर- सुनील नारायण (Suneel Narayan), मार्को जैनसन (Marco Jansen), एडेन मार्करम (Aiden Markram).
बॉलर- सुयश शर्मा (Suyash Sharma), उमरान मलिक (Umran Malik)
कप्तान- नील नारायण (Suneel Narayan)
उप कप्तान- राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi)


केकेआर बनाम  एसआरएच पिच रिपोर्ट (KKR vs SRH Pitch Report)


आपको जानकारी के लिए बता दें केकेआर के लिए ये दूसरा इस पिच पर मैच होने वाला है. इस सीजन का पहला मैच टीम ने रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के खिलाफ खेला था. ये पिच बैटर्स को काफी सपोर्ट करती है. जीतने वाली टीम पहले बॉलिंग का चयन कर सकती है.


सनराइजर हैदराबाद संभावित प्लेइंग 11 (SRH Playing 11)


मयंक अग्रवाल, एडेन मार्कराम (c), हैरी ब्रूक, राहुल त्रिपाठी, हेनरिक क्लासेन (wk), वाशिंगटन सुंदर, मार्को जानसेन, मयंक मारकंडे, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन और उमरान मलिक.


कोलकाता नाइट राइडर्स संभावित प्लेइंग 11 (KKR Playing 11)


रहमानुल्लाह गुरबाज (wk), वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (c), एन जगदीसन, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, लॉकी फर्ग्यूसन, उमेश यादव और वरुण चक्रवर्ती।