मां ने ऑनलाइन गेम खेलने से लिए किया मना तो इंजीनियरिंग छात्र ने उठाया यह गंभीर कदम
आपने कई ऐसे ममाले सुने होंगे जिसमें एक गेम को लेकर किसी बच्चे ने खुदकुशी कर ली या किसी अपराध को अंजाम दिया है.
Kolkata Student Suicide: आपने कई ऐसे ममाले सुने होंगे जिसमें एक गेम को लेकर किसी बच्चे ने खुदकुशी कर ली या किसी अपराध को अंजाम दिया है. अब ऐसा मामला पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से सामने आया है जहां एक लड़के को मां ने गेम खेलने के लिए मना किया तो उसने खुदकुशी कर ली.
इंजीनियरिंग का छात्र है लड़का
आपको जानकर हैरानी होगी कि यह शख्स इंजीनियरिंग का छात्र है. एक निजी चैनल के मुताबिक मरने वाले का नाम सोहम बसु है जिसकी उम्र 21 साल थी. रिपोर्ट के मुताबिक लड़के को उसकी मां ऑनलाइन गेम खेलने को लेकर फटकार लगाई थी, और लड़के को यह फटकार उसके दोस्तों के सामने लगाई गई थी.
मां ने लगाई थी क्रिकेट और ऑनलाइन गेम पर फटकार
खुदकुशी करने वाले लड़के ने कोई सुसाइड नोट नहीं लिखा है. इस मामली की पुलिस अभी जांच कर रही है. जानकारी के मुताबिर सोहम एक प्राइवेट कॉलेज से इलेक्ट्रॉनिक कमर्शियल इंजीनियरिंग कर रहा है. वह अपने घर गर्मियों की छुट्टियों की कारण आया हुआ था. रिपोर्ट के मुताबिक लड़के को उसके दोस्त क्रिकेट खेलने के लिए बुलाने आए थे. लेकिन उसकी मां ने लास्ट सेमेस्टर परिक्षा होने के कारण मना कर दिया था. इसके अलावा उसकी मां ने उसे ऑनलाइन गेम को लेकर उसके दोस्तों के सामने फटकार लगाई.
पुलिस लगा रही है यह अनुमान
दोपहर करीब दो बजे लड़के का शव कमरे में लटका हुआ मिला. जिसके बाद लड़के के माता-पिता ने पुलिस को इस बात की जानकारी दी. इस मामले में पुलिस ने बताया कि कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस का अनुमान है कि लड़के ने माता-पिता के झगड़े के बाद सुसाइड की है. पुलिस ने बताया लड़के और उसके मां के बीच क्रिकेट और ऑलाइन गेम को लेकर कहा सुनी हुई थी. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.