Kolkata Rape Case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ड्यूटी के दौरान बलात्कार और हत्या की शिकार हुई ट्रेनी डॉक्टर के पिता ने खुलासा किया कि उनकी बेटी ने अपनी निजी डायरी में आखिरी नोट में अपने कोर्स में गोल्ड मेडलिस्ट बनने और एमडी के एग्जाम में टॉप करने की बात कही थी. 


घटना से पहले पीड़िता ने लिखी थी डायरी


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उसने यह डायरी भयावह घटना वाले दिन अपनी नाइट शिफ्ट पर जाने से पहले लिखी थी. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक मृतिका के पिता ने कहा कि उनकी बेटी काफी पढ़ने वाली थी और वह दिन में 10-12 घंटे पढ़ा करती थी. लेकिन, अब सब कुछ बिखर गया है.


पीड़िता एक रेप्यूटेड मेडिकल कॉलेज से पोस्ट ग्रेजुएशन कर रही थी, और सेकेंड इयर में थी. "वह सारा दिन किताबों में डूबी रहती थी, वह बहुत मेहनत करती थी." उन्होंने कहा,"डॉक्टर बनने के लिए उसने बहुत संघर्ष किया". उन्होंने कहा, "हमने उसे पालने के लिए बहुत त्याग किए."


देश भर से मिल रही है हमें हिम्मत


पीड़िता के पिता कहते हैं,"मुझे मेरी बेटी वापस नहीं मिलेगी. लेकिन, मैं बस इतना कर सकता हूं कि हिम्मत रखूं और उम्मीद रखूं. देश भर से मिल रहे समर्थन से हमें न्याय के लिए लड़ने की हिम्मत मिल रही है."


पीएम मोदी ने किया जिक्र


बता दें, इस घटना को लेकर देश भर में गुस्सा है और हर कोई इसके खिलाफ आवाज़ उठा रहा है. लोगों का कहना है कि दोषी को फांसी की सज़ा दी जाए. इसी मसले को लेकर आज पीएम मोदी ने लाल किले की प्रचीर से अपनी बात रखी. पीएम मोदी ने कहा कि इस मसले पर और चर्चा होनी चाहिए.


पीएम मोदी ने कहा कि मैं लाल किले से आज फिर अपने दुख को ज़ाहिर कर रहा हूं. एक समाज के तौर पर महिलाओं के खिलाफ हो रहे ज़ुल्म को संजीदगी से सोचना जरूरी है. मुल्क में इसको लेकर गुस्सा है और मैं इसे समझ सकता हूं. इसे देश की सरकारों को गंभीरता से लेना होगा