Urs 2023: एक लेडी अफसर ने ऐसा ट्वीट किया कि लोगों ने सोशल मीडिया पर उसे ट्रोल करना शुरू कर दिया. आखिर इस महिला अफसर ने क्या कहा था? आपको बता दें आरपीएस यानी राजस्थान पुलिस सेवा की लेडी अफसर मेघा गोयल ने अजमेर के ख्वाजा मोउनुद्दीन चिश्ती को लेकर को लेकर एक पोस्ट शेयर किया था. जिसके बाद से ही लोगों ने उन्हें उल्टा सीधा कहना शुरू कर दिया. मेघा के इस पोस्ट के नीचे लोग खूब कमेंट्स करने लगे.


अजमेर में जारी है उर्स


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आपको जानकारी के लिए बता दें अजमेर में इन दिनों उर्स चल रहा है. कानून व्यवस्था सही रहे इसके लिए राज्य सरकार ने सिक्योरिटी का बेहतरीन इंतेजाम किया है. इसी के बीच डीएसपी मेघा गोयल ने अजमेर की दरगाह के सामने खड़े होकर एक फोटो क्लिक कराया. जिसकी तस्वीर उन्होंने एक कैप्शन के साथ शेयर की. 


मेघा ने क्या लिखा'


लेडी अफसर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा-  ''आईना- ए -अजमेर कुछ ऐसा अक्स दिखाता है, ज़र्रा ज़र्रा आशिक -ए-“ख़्वाजा” नज़र आता हैं..!! हर ख़्वाजा के दीवाने को उर्स मुबारक'' इसी कैप्शन के बाद विवाद शुरू हो गया. लोग मेघा को बुरी तरह ट्रोल करने लगे. कुछ धर्म के ठेकेदारों ने मेघा को ज्ञान पेलना शुरू कर दिया.



हालांकि इस दौरान कुछ लोग थे जो इसे एकता के साथ जोड़ रहे थे और महिला ऑफिसर की तारीफ कर रहे थे. जिनकी तादाद काफी ज्यादा थी.  @shikari00x नाम का एक यूजर लिखता है- पता नहीं मस्जिद में जाकर क्या मिलता है, आपका खुदका भगवान नहीं है क्या? खुद को गलत रास्ते पर है बाकियों को भी गलक रास्ता दिखा रही है. वहीं एक दूसरा यूजर लिखचा है- सो कॉल्ड सेक्युलर.


लोगों ने किए एकता के ट्वीट'


आपको बता दें जहां एक ओर नफरत से भरे ट्वीट थे वहीं इन ट्वीट्स की तादाद ज्यादा थी जो आपसी एकता और भाईचारा की बात कर रहे थे. इसके साथ ही मेघा की बधाई दे रहे थे. एक यूजर लिखता है ख्वाजा का दरबार वह जगह है जो दुनिया भर को हिंदू-मुस्लिम एकता को दिखाता है.