नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) मामले को लेकर बड़ी खबर आ रही है. बताया जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा (Ashish Mishra) को अदालत ने 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. हालांकि पुलिस ने अदालत ने 14 दिनों की पुलिस रिमांड की मांग की थी लेकिन अदालत ने आशीष को 13 से 15 तारीख तक यानी तीन दिन के लिए रिमांड पर भेजा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि आशीश मिश्रा लखीमपुर खीरी मामले के मुख्य आरोपी है. 3 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी में हुए बवाल में 4 किसानों समेत 8 लोगों की मौत हो गई थी. इस मामले में आशीष मिश्री मुख्यआरोपी है. आशीष मिश्रा को पुलिस ने देर रात गिरफ्तार किया था. इससे पहले मिश्रा से 12 घंटे पूछताछ की गई थी. जिसके बाद अदालत ने उन्हें 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजाा है. अब अगले तीन दिनों तक एसआईटी आशीष से और ज्यदा पूछताछ कर सकेगी. 


ZEE SALAAM LIVE TV