Lalu Prasad Yadav को लेकर डॉक्टर्स ने कही ये बात; बेटी ने किया भावुक ट्वीट
Lalu Prasad Yadav रविवार को सीड़ियों से गिर गए थे. जिसकी बाद उनकी हड्डियां क्रैक हो गईं थीं. लालू के काफी गहरी चोट आई है जिसकी वजह से कई खतरे बढ़ जाते हैं. उनकी हालत को लेकर डॉक्टर ने अपडेट दिया है.
Lalu Prasad Yadav: आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव की हालात स्किर बनी हुई है. उन्हें पटना का एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनके कंधे और पीठ में काफी चोट है जिसकी वजह से ऑर्गन डैमेज होने के अंदाशा जताया जा रहा है. फिलहाल वह डॉक्टर की निगरानी में है और लगातार उनकी हालत को ऑब्जर्व किया जा रहा है. लालू प्रसाद यादव अभी आईयू में ही हैं. पीएम मोदी ने उनके बेटे और आरडेडी नेता तेजस्वी यादव को फोन कर उनके स्वास्थ की जानकारी ली है. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि लालू प्रसाद यादव की कंडीशन पर टीम लगातार निगकरानी बनाई हुई है. वे आईसीयू में है और उनकी हालत एकदम स्थिर है.
लालू प्रसाद यादव सीढ़ियों से गिरे थे
आपको बता दें रविवार के रोज लालू प्रसाद यादव सीढ़ियों से गिर गए थे. वह राबड़ी देवी को आवंटित सराकारी आा में थे. इस हादसे में उनकी हड्डी में फ्रैक्चर आ गया था औऱ कमर में काफी चोट आई थी. जिसके बाद उन्हें पटना के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल लालू को सांस लेने में दिक्कत हो रही है.जिसकी वजह से उन्हें ऑक्सिजन लगाया गया है.
बेटी रोहिणी ने किया ट्वीट
अपने पिता की तस्वीर शेयर करते बेटी रोहिणी ने ट्वीट किया- मेरे हीरो, मेरी रीड की हड्डी, मेरे पिता. जल्दी हेल्गी हो. हर अड़चनो से जिसने पाई है मुक्ति, करोड़ों लोगों की दुआएं है जिनकी ताकत. तेजस्वी ने जो तस्वीरें साझा की हैं उनमे लालू प्रसाद यादव के ऑक्सीजन लगी हुई है. आपको बता दें लालू प्रसाद यादव को किडनी और हार्ट की दिक्कत है. इसी कारण वह कमजोर हो गए थे, लालू प्रसाद यादव की उम्र 75 साल है.
लालू प्रसाद यादव के साथ हुए इस हादसे के बाद लोग उनके लिए दुआएं कर रहे हैं. उनके समर्थक लगातार उनकी सेहतयाबी के लिए दुआए मांग रहे हैं. कई सियासी लीडरान भी तेजस्वी से उनका हाल पूछ चुके हैं. भारतीय राजनीति के दिग्गज कहे जाने वाले लालू की तबियत पहले से बेहतर हुई है.
Zee Salaam Live TV