Live Breaking: कंझावला कांड की अहम गवाह निधि के ड्रग्स सिंडिकेट के साथ संबंध, गांजे के साथ हुई थी गिरफ्तार
Live Breaking: देश और दुनिया की तमाम छोटी बड़ी खबरें आप तक सही वक्त पर मुख्तसर अंदाज़ में आप तक पहुंचाने के लिए हम यह लाइव ब्लॉग शुरू कर रहे हैं. इस ब्लॉग में हम आपको ना सिर्फ देश, दुनिया की खबरें बल्कि मनोरंजन और खेल समेत सभी क्षेत्रों की खबरें मुख्तसर अंदाज़ में मुहैया कराएंगे.
नवीनतम अद्यतन
कंझावला कांड में बड़ा अपडेट:
कंझावला कांड की दूसरी लड़की और मुख्य गवाह निधि को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. बताया जा रहा है कि उसके ड्रग्स सिंडिकेट के साथ संबंध हैं. इतना ही नहीं उसको 2020 में गिरफ्तार भी किया जा चुका है. पुलिस ने दावा किया है कि जब उसको गिरफ्तार किया गया था तो वो तेलंगाना से गांजा लेकर आ रही थी.राम मंदिर को RJD प्रदेश अध्यक्ष का बड़ा बयान:
लालू यादव की पार्टी आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष ने राम मंदिर को बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अयोध्या में बन रहा राम मंदिर नफर की जमीन पर बन रहा है. इतना ही नहीं उन्होंने आगे यह भी कहा,"अब लोगों के, गरीबों के, झोपड़ियों में रहने वालों के, तुलसी के राम, अयोध्या के राम अब भारत में नहीं बल्कि पत्थरों के भीतर कैद एक केवल राम रहेंगे."PAFF पर लगी पाबंदी:
केंद्र सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ एक और कदम उठाते हुए जैश-ए-मोहम्मद से संबंध रखने वाले संगठन PAFF पर पाबंदी लगा दी है. पढ़िए पूरी खबरआतंकवाद पर सरकार का एक्शन जारी, जैश-ए-मोहम्मद से जुडे पीएएफएफ पर लगाई पाबंदी
Joshimath: उत्तराखंड के जोशीमठ में कुदरात की कहर जारी है. कई सौ मकानों में दरारों के बाद अब जमीनें भी धंसने लगी हैं. बताया जा रहा है कि तकरीबन 600 परिवार इस आफत से प्रभावित हुए हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इन परिवारों को निकालने के लिए कहा है. उन्होंने अफसरों के साथ एक मीटिंग कर कहा है कि हमारी प्राथमिकता लोगों की जान बचाना होनी चाहिए.