Live Breaking: तुर्की-सीरिया के बाद चीन में भी ज़लज़ला, महसूस किए गए 7.3 तीव्रता के झटके

Live Breaking: देश और दुनिया की तमाम छोटी बड़ी खबरें आप तक सही वक्त पर मुख्तसर अंदाज़ में आप तक पहुंचाने के लिए हम यह लाइव ब्लॉग शुरू कर रहे हैं. इस ब्लॉग में हम आपको ना सिर्फ देश, दुनिया की खबरें बल्कि मनोरंजन और खेल समेत सभी क्षेत्रों की खबरें मुख्तसर अंदाज़ में मुहैया कराएंगे.

नवीनतम अद्यतन

  • चीन में ज़लज़ले के तेज झटके:
    हाल ही में सीरिया और तुर्की ने भूकंप का तबाही भरा चेहरा देखा. अब खबर आ रही है कि चीन में भी जलजले के तेज झटके महसूस किए गए हैं. चीन गुरुवार यानी 23 फरवरी को 7.3 तीव्रता के झटके महसूस किए गए. इसके अलावा पूर्वी ताजिकिस्तान में भी 6.8 तीव्रता के झटके महसूस किए गए. 

  • दारुल उलूम देवबंद पर होगी कार्रवाई?
    दारुल उलूम देवबंद ने हाल ही में छात्रों को दाढ़ी ना कटवाने का आदेश जारी किया है. साथ ही कहा है कि अगर कोई दाढ़ी कटवाता है तो उसको बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा. इस संबंध में अब अल्पसंख्यक आयोग सख्त हो गया है. पढ़िए पूरी खबर:

  • Pakistan economic crisis:
    आर्थिक संकट से गुजर रहे पाकिस्तान ने मंत्रियों और अन्य सरकारी स्टाफ को मिलने वाली सैलरी और अन्य सहूलियतों को बंद कर दिया है. पढ़िए पूरी खबर

  • नासिर जुनैद कत्लकांड में 8 नए नाम:
    नासिर-जुनैद कत्लकांड में रिंकू सैनी से पूछताछ के दौरान 8 नए नामों को खुलासा हुआ है. जिसके बाद पुलिस ने भी सभी आरोपियों को तस्वीर जारी कर दी है. इन सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें बनाई गई हैं. इन आठ आरोपियों में अनिल निवासी मूलथान नूंह, श्रीकांत निवासी मरोड़ा नूंह, कालू निवासी कैथल, किशोर निवासी घरौंदा करनाल, मोनू राणा निवासी पालुवास भिवानी, विकास निवासी जींद, शशिकांत निवासी मुनक करनाल, गोगी निवासी भिवानी शामिल हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link