CBSE 10 Result Live Updates: 12वीं के बाद 10वीं के नतीजे भी जारी, 93.12 फीसद छात्र पास
CBSE 12th Result Live Update: सीबीएसई ने 12वीं का परिणाम घोषित कर दिए हैं. इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि 10 मई को नतीजों का ऐलान होगा. साथ ही यह भी खबर है कि बोर्ड 10वीं कक्षा (CBSE 10th Board Result) के नतीजे भी आज ही जारी कर सकता है.
CBSE 12th Result Live Updates: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 12वीं कक्षा के नतीजों का ऐलान कर दिया है. काफी समय से इंतेजार कर रहे छात्रों के इंतेजार की घड़ी आखिरकार आज खत्म हो गई. 12वीं कक्षा में हिस्सा लेने वाले छात्र CBSE बोर्ड की वेबसाइट (cbseresults.nic.in) जाकर चेक कर सकते हैं. बोर्ड की तरफ से जारी किए गए नतीजों के मुताबिक इस साल का पासिंग फीसद 87.33 रहा. जो पिछले साल के 92.71% से कम है.
नवीनतम अद्यतन
"मुझे फिर गिरफ्तार किया जाएगा"
Imran Khan: इस्लामाबाद हाई कोर्ट में इमरान खान ने पेशी के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मुझे फिर से गिरफ्तार किया जाएगा. साथ ही पत्रकारों ने जब उनसे पूछा कि क्या आपकी बुशरा बीबी (इमरान खान की पत्नी) से बात हुई? तो इमरान खान ने जवाब दिया कि NAB के फोन से कॉल की थी लेकिन बात नहीं हो सकी.
मेरिट लिस्ट नहीं होगी जारी:
CBSE 10th Result: सीबीएसई कक्षा 10वीं की मेरिट लिस्ट 2023 जारी नहीं की जाएगी. बोर्ड छात्रों को फर्स्ट, सेकेंड या थर्ड डिवीजन नहीं देगा. हालांकि, बोर्ड विषयों में सबसे ज्यादा नंबर्स हासिल करने वाले 0.1% छात्रों को योग्यता प्रमाण पत्र जारी करेगा.
12वीं के बाद 10वीं के नतीजे जारी:
CBSE 10th Result Declared: सीबीएसई ने 12वीं के साथ 10वीं के नतीजे भी घोषित कर दिए हैं. इस साल सीबीएसई 10वीं पास फीसद 93.12% है.
UP का प्रयागराज सबसे पिछड़ा रीजन:
Prayagraj Region Lowest Passing Percentage: सीबीएसई 12वीं कक्षा के नतीजों में एक तरफ जहां त्रिवेंद्रम रीजन ने 99.91 फीसद के साथ टॉप किया, वहीं उत्तर प्रदेश का प्रयागराज 78 फीसद के सबसे कम रहा.
6.80 फीसद छात्रों ने हासिल किए 90% अंक:
CBSE 12th Result: सीबीएसई की तरफ से जारी किए गए 12वीं के नतीजों से पता चलता है कि 6.80 फीसद छात्रों ने 90 फीसद से ज्यादा नंबर्स हासिल किए हैं.
CBSE Result Region Wise
➤ त्रिवेंद्रम- 99.91%
➤ बंगलुरू – 98.64%
➤ चेन्नई – 97.40%
➤ दिल्ली वेस्ट – 93.24%
➤ चंडीगढ़ – 91.84%
➤ दिल्ली ईस्ट – 91.50%
➤ अजमेर – 89.27%
➤ पुणे – 87.28%
➤ पंचकुला – 86.93%CBSE रिजल्ट में Thiruvantapuram ने मारी बाजी:
Thiruvantapuram CSBE Result: सीबीएसई रिजल्ट 2023 में तिरुवनंतपुरम रीजन ने सबसे अधिक 99.91% पास प्रतिशत दर्ज किया है. वहीं पुणे रीजन ने 87.28% पास प्रतिशत दर्ज किया है.
CBSE 12 Result Update:
CBSE 12th Passing Percentage सीबीएसई 12वीं कक्षा के नतीजों में 87.33 फीसद छात्रों ने बाजी मारी है. इस बार भी लड़कियां, लड़कों से आगे निकल गई हैं. लड़कियां 90.68 पास प्रतिशत के साथ लड़कों से 6.01% आगे हैं.
CBSE 12th Result Website:
CBSE Result Website: सीबीएस 12वीं के नतीजे चेक करने के लिए बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं. cbseresults.nic.in, results.cbse.nic.in, cbse.nic.in, and cbse.gov.in
CBSE 10th Result Date:
CBSE 10th Result Date: सीबीएसई ने आज यानी शुक्रवार को 12वीं कक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं. साथ ही यह भी जानकारी है कि 10वीं कक्षा का रिजल्ट भी आज ही जारी किया जाएगा.
16.9 लाख बच्चों ने दिए थे एग्जाम:
CSBE 12th Total Students: इस साल लगभग 16.9 लाख छात्र परीक्षा में शामिल हुए. जो 15 फरवरी से 5 अप्रैल, 2023 तक आयोजित की गई थी.
सीबीएसई रिजल्ट पासिंग फीसद:
CBSE 12th Result: सीबीएसई की तरफ से जारी किए गए नतीजों के मुताबिक इस बार 87.33 फीसद बच्चे पास हुए हैं. वहीं अगर पिछले साल की बात करें तो पिछले साल पासिंग फीसद 92.71 रहा था.